कठार गांव के पास दवा व्यवसायी पर हमला

बदमाशों ने की बेरहमी से पिटाई

By KANCHAN KR SINHA | November 3, 2025 5:53 PM

बदमाशों ने की बेरहमी से पिटाई प्रतिनिधि, शेरघाटी. रविवार की 11 बजे रात कठार गांव के पास बदमाशों ने एक दवा व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. चैनपुर गांव निवासी प्रकाश मेडिकल एजेंसी के संचालक राजेंद्र कुमार अपनी स्कॉर्पियो से घर लौट रहे थे, तभी कठार गांव से कुछ दूरी पर चार बदमाशों ने उनका पीछा कर गाड़ी रोक ली. बदमाशों ने उनसे गाड़ी की चाबी मांगी, लेकिन चाबी देने से इंकार करने पर उन पर हॉकी स्टिक और लात-घूंसों से बेरहमी से हमला कर दिया. पीड़ित के भाई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के दौरान उनके भाई ने किसी तरह मोबाइल से फोन कर सूचना दी कि चार लोग उन पर हमला कर रहे हैं. सुरेंद्र उस वक्त बांकेबाजार में थे. सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. बदमाशों ने गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. गंभीर रूप से घायल राजेंद्र कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस बदमाशों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है