जीबीएम कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज बने डॉ सहदेब बाउरी

गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर सह अध्यक्ष डॉ सहदेब बाउरी को मगध विश्वविद्यालय बोधगया द्वारा कॉलेज के प्रो इंचार्ज बनाया है. गौरतलब है कि संस्थान के पूर्व प्रिंसिपल प्रो (डॉ) जावेद अशरफ 30 अप्रैल को रिटायर्ड के बाद डॉ सहदेब बाउरी प्रो इंचार्ज बने हैं.

By Prabhat Khabar | May 2, 2024 7:09 PM

गया. गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर सह अध्यक्ष डॉ सहदेब बाउरी को मगध विश्वविद्यालय बोधगया द्वारा कॉलेज के प्रो इंचार्ज बनाया है. गौरतलब है कि संस्थान के पूर्व प्रिंसिपल प्रो (डॉ) जावेद अशरफ 30 अप्रैल को रिटायर्ड के बाद डॉ सहदेब बाउरी को प्रो इंचार्ज बनाये जाने पर कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों ने बधाई व शुभकामनाएं दीं. कॉलेज के प्रोफेसर्स डॉ अफशां सुरैया, डॉ नूतन कुमारी, डॉ शगुफ़्ता अंसारी, डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ जया चौधरी, डॉ पूजा, डॉ अमृता कुमारी घोष, डॉ पूजा राय, डॉ प्रियंका कुमारी, प्रीति शेखर, डॉ रुख्साना परवीन, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ कृति सिंह आनंद, डॉ प्यारे मांझी, डॉ सुरबाला कृष्णा, डॉ सुनीता कुमारी ने प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सहदेब बाउरी का स्वागत बुके देकर किया. सभी ने डॉ बाउरी के नेतृत्व में कॉलेज के कुशल संचालन एवं समग्र विकास की आशा जतायी. डॉ सहदेब बाउरी ने कहा कि बतौर प्रभारी प्रिंसिपल वे कॉलेज की गरिमा को बनाये रखने के लिए कृतसंकल्पित हैं. कॉलेज में अनुशासन बनाये रखने की हर संभव कोशिश करेंगे. पूर्व प्रिंसिपल प्रो अशरफ ने भी डॉ बाउरी को मिली इस नयी जिम्मेदारी के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं. बताया कि डॉ सहदेब बाउरी ने जीबीएम में 20 दिसंबर 2005 को अर्थशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में योगदान दिया था. कॉलेज के विकास में बर्सर के रूप में भी उनकी अहम भूमिका रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version