स्कूलों में लौटी रौनक, सुबह छह बजे से पहले ही पहुंच गये शिक्षक
सरकारी स्कूलों में बुधवार को गर्मी की छुट्टी समाप्त होते ही गुरुवार से पूरी क्षमता के साथ स्कूलों में पढ़ाई शुरु हो गयी है. एक माह की छुट्टी के बाद सभी स्कूलों में रौनक लौट आयी है.
आमस. सरकारी स्कूलों में बुधवार को गर्मी की छुट्टी समाप्त होते ही गुरुवार से पूरी क्षमता के साथ स्कूलों में पढ़ाई शुरु हो गयी है. एक माह की छुट्टी के बाद सभी स्कूलों में रौनक लौट आयी है. गुरुवार को सुबह छह बजे से पहले ही शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में पहुंच गये, ताकि बच्चों की पढ़ाई समय पर शुरू हो सके. हालांकि, भीषण गर्मी में दोपहर के 12 बजे छुट्टी के बाद छात्र-छात्राएं कड़ी धूप में घर जाते देखे गये. वहीं, सभी शिक्षक डेढ़ बजे तक स्कूलों में डटे रहे. इधर, आमस के प्रभारी बीइओ रंजीत कुमार ने गुरुवार के दिन अहले सुबह प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जनों स्कूल व मदरसों का निरीक्षण किया. बीइओ के साथ रहे बीआरपी संतोष कुमार निराला ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने प्लस टू उच्च विद्यालय श्याम नगर नीमा, मध्य विद्यालय करमाइन मोड़, प्राथमिक विद्यालय कोरमथू, सिहुली, मदरसा बहरुल उलूम सिमरी और मदरसा अहसनुल मदारिस सिहुली की जांच की. जांच के दौरान बीइओ ने शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर विशेष जोर दिया. इसके अलावा एमडीएम और साफ-सफाई की भी जांच की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है