आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध : डीएम
चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय सूचना मिले, तो तुरंत जिला मुख्यालय को रिपोर्ट करें
गया जी. गया जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के 3866 बूथों पर 11 नवंबर को वोटिंग होना है. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिले भर में आदर्श आचार संहिता लागू है. हाल के दिनों में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं प्रतिद्वंद्वी दलों के प्रत्याशी के बीच छिटपुट घटनाओं के कुछ दृष्टांत सामने आये हैं. इस बाबत आदर्श आचार संहिता के कठोर अनुपालन को जिला प्रशासन कटिबद्ध है. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर ने चुनाव कार्य से जुड़े वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की और कई आवश्यक निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा निकाले जा रहे चुनाव प्रचार जुलूसों में वाहनों व व्यक्तियों की संख्या निर्धारित से अधिक न हो. काफिले में शामिल समर्थकों के पास किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र नहीं हो. प्रत्येक थाना क्षेत्र में गुंडा पंजी में दर्ज अपराधियों के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. प्रत्येक चेक नाका पर वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की सघन तलाशी की जाये. इस प्रक्रिया में थानाध्यक्ष व अन्य वरीय पदाधिकारी भी अवश्य शामिल हो. डीएम ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के संदर्भ में विधि-व्यवस्था से संबंधित किसी भी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त होते ही क्षेत्र में तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति पर त्वरित नियंत्रण सुनिश्चित करें. इस बैठक में एसएसपी आनंद कुमार, सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.
दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए मतदान अब और होगा सुगम : डीएम
गया जी.
दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं सुनिश्चित की गयी है. डीएम शशांक शुभंकर के निर्देश पर गया जिले में इन सभी सुविधाओं को पूर्ण रूप से लागू किया जा रहा है, ताकि हर मतदाता बिना किसी कठिनाई के मतदान कर सके. डीएम ने बताया है कि ब्रेल लिपि में मतदाता सूचना पर्ची यानी दृष्टिबाधित मतदाताओं को ब्रेल लिपि में तैयार मतदाता सूचना पर्ची प्रदान की जायेगी, ताकि वे अपने मतदान केंद्र और संबंधित जानकारी आसानी से जान सकें. ब्रेल डमी मतपत्र यानी मतदान केंद्रों पर ब्रेल लिपि में डमी मतपत्र की व्यवस्था रहेगी, जिससे दृष्टिबाधित मतदाता, मतदान से पूर्व प्रत्याशियों और प्रतीकों की पहचान कर सकेंगे. आवश्यक परिवहन सुविधा यानी दृष्टिबाधित और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने-ले जाने के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. रैंप और व्हीलचेयर की व्यवस्था सभी मतदान केंद्रों पर की गयी है.चुनाव कार्य में जुटे 6065 लोकसेवकों ने पोस्टल बैलेट के जरिये किया वोटिंग
गया जी.
पोस्टल बैलट के माध्यम से एक नंवबर तक मतदान कराया गया. चुनाव कार्य में जुटे 6065 लोकसेवकों ने पोस्टल बैलेट के जरिये वोटिंग किया. 30 अक्तूबर को 1684 लोकसेवक, 31 अक्तूबर को 2615 लोकसेवक और एक नवंबर को 1766 लोकसेवकों द्वारा मतदान किया. इस प्रकार मतदान में संलग्न कर्मियों के लिए अधिष्ठापित किये गये फैसिलिटेशन सेंटर पर कुल 6065 की संख्या में कर्मियों ने मतदान किया है. 31 अक्तूबर तक 85 वर्ष से अधिक और दिव्यांग कैटेगरी के कुल 239 मतदाताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया गया है. 8071 सर्विस मतदाओं को ईटीबीपीएमएस के माध्यम से पोस्टल बैलेट भेजा गया है, इसमें से 31 अक्तूबर तक 151 पोस्टल बैलेट डाक के माध्यम से प्राप्त हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
