Bihar News: गया में ट्रेन पकड़ते वक्त यात्री का फिसला पैर, ट्रेन एवं प्लेटफार्म के बीच शरीर फंसने से मौत
Bihar News: गया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान एक यात्री की गिरने से मौत हो गई. घटना रविवार सुबह की है. यात्री पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए गया स्टेशन पहुंचा था तभी यह हादसा हो गया.
Bihar News: गया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान रविवार की सुबह एक यात्री की गिरने से मौत हो गई. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त यात्री रविवार सुबह पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को पकड़ने के लिए गया स्टेशन पहुंचा था. उसके स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन खुल चुकी थी.
ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच घिसटने लगा यात्री
चलती ट्रेन को पकड़ने के प्रयास में उसका पैर पायदान से फिसल गया. पैर फिसलने के कारण वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया. ट्रेन धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रही थी. जिसके कारण वह यात्री ट्रेन के साथ ही प्लेटफार्म पर घिसटने लगा. मौके पर मौजूद अन्य रेल यात्रियों ने उसे निकालने का प्रयास तो किया पर सफलता नहीं मिल सकी.
मामले की हो रही जांच
ट्रेन के गार्ड को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो उसने ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. हालांकि ट्रेन रोकने के पहले ही यात्री की मौत हो चुकी थी. घटना की खबर मिलते ही आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच गई. उसके बाद मामले की छानबीन शुरू की गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शव निकालने का प्रयास जारी
शव को निकालने का काफी प्रयास किया गया लेकिन ट्रेन एवं प्लेटफार्म के बीच फंसे शव को नहीं निकाला जा सका. जिसके बाद अब प्लेटफार्म को तोड़कर शव को निकालने के प्रयास में रेलकर्मी जुटे हुए हैं. इस घटना के कारण पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस भी एक घंटे से गया स्टेशन पर खड़ी है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: पोस्ट ऑफिस जाने का झंझट खत्म, अब एक क्लिक में उठा सकेंगे डाक सेवाओं का लाभ
