रेलवन एप पर सभी सेवाएं उपलब्ध
रेलवन एप से कहीं से, किसी भी समय ले सकते हैं रेलवे टिकट
रेलवन एप से कहीं से, किसी भी समय ले सकते हैं रेलवे टिकट
संवाददाता, गया जी. रेलवे ने नया रेलवन एप लाॅन्च किया है. इस एप के माध्यम से रेलयात्री कहीं से भी किसी भी समय रेलवे टिकट की बुकिंग कर सकेंगे. यह आधुनिक तकनीक आधारित सेवाएं रेलवन एप और एटीवीएम डीडीयू मंडल में सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं. ये सेवाएं निरंतर उपलब्ध हैं. ये सेवाएं दुर्गापूजा, दशहरा, दीपावली, छठ व कार्तिक पूर्णिमा जैसे त्योहारी मौसम में यात्रियों को सुविधाजनक रेलयात्रा का लाभ प्रदान कर रही हैं. अब डीडीयू मंडल के अंतर्गत गया जंक्शन, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, अनुग्रह नारायण रोड व भभुआ रोड समेत सभी स्टेशनों के यात्री रेलवन एप का लाभ उठा सकते हैं. रेलवन एप यात्रियों को एक ही मंच पर सभी प्रमुख डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराता है.रेलवन एप की प्रमुख विशेषताएं
एक ही एप से आरक्षित, अनारक्षित व प्लेटफॉर्म टिकट आदि की बुकिंग संभव.ट्रेन के वास्तविक समय, लाइव लोकेशन और आगमन-प्रस्थान की जानकारी.पीएनआर स्टेटस व कोच पोजिशन की जानकारी.माई बुकिंग्स सेक्शन में सभी टिकटों का रिकॉर्ड.यात्रा के दौरान भोजन बुकिंग की सुविधा.पार्सल व फ्रेट ट्रैकिंग की सुविधा.”रेल मदद” के साथ शिकायत व सुझाव सेवाएं.रेलकनेक्ट और यूटीएस एप की पुरानी लॉगिन से भी उपयोग संभव.एम पिन व बायोमेट्रिक लॉगिन (फिंगर प्रिंट/फेस आइडी) की सुविधा.सभी आयु वर्ग के यात्रियों के लिए सरल व उपयोगकर्ता अनुकूल इंटरफेस.
एटीवीएम से लोगों को मिल रहा लाभ
अब टिकट काउंटर पर कतार में लगने की जरूरत नहीं.स्मार्ट कार्ड से टिकट भुगतान पर तीन प्रतिशत की छूट.क्या कहते हैं डीआरएम
डीडीयू मंडल के डीआरएम उदय सिंह मीना ने कहा कि रेलयात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि रेलवन एप व एटीवीएम जैसी सुविधाओं का अधिकाधिक उपयोग करें. क्यूआर कोड या लिंक को स्कैन कर सकते हैं और डिजिटल यात्रा का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि एंड्रॉयड-https://play.google.com/store/apps/details?id=org.cris.aikyam और आइओएस : ttps://apps.apple.com/in/app/railone/id6473384334 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
