नाबालिग को भगाने का आरोपित गिरफ्तार

चेरकी थाने की पुलिस ने नाबालिग को भगाने के मामले में आरोपित कुरमावां गांव के साजन कुमार को गिरफ्तार किया है.

By KALENDRA PRATAP SINGH | April 9, 2025 9:13 PM

बोधगया. चेरकी थाने की पुलिस ने नाबालिग को भगाने के मामले में आरोपित कुरमावां गांव के साजन कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नाबालिग को भी बरामद कर लिया है व अब गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा. इस संबंध में थानाध्यक्ष एसके गुप्ता ने जानकारी दी कि पिछले महीने केस दर्ज किया गया था, जिसमें नाबालिग लड़की के परिजन ने साजन कुमार को आरोपित बनाते हुए अपहरण किये जाने की शिकायत की थी. इसके आलोक में छानबीन के दौरान बुधवार को नाबालिग को बरामद करते हुए आरोपित साजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है