अफरा-तफरी : एकात्मता एक्सप्रेस की फर्स्ट क्लास बोगी में एसी खराब

लखनऊ से गया आनेवाली एकात्मता एक्सप्रेस ट्रेन में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब फर्स्ट क्लास एसी में तकनीकी खराबी आ गयी.

By ROHIT KUMAR SINGH | June 4, 2025 8:50 PM

गया जी. लखनऊ से गया आनेवाली एकात्मता एक्सप्रेस ट्रेन में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब फर्स्ट क्लास एसी में तकनीकी खराबी आ गयी. इस कारण ट्रेन को रोकना पड़ा और यात्रियों को दूसरी बोगी में शिफ्ट करना पड़ा. एकात्मकता एक्सप्रेस लखनऊ से गया की ओर जा रही थी, तभी फर्स्ट क्लास एसी में तकनीकी खराबी की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेन के फर्स्ट क्लास एसी कोच में सवार यात्रियों ने बताया कि अचानक से एसी में खराबी आ गयी और तापमान बढ़ने लगा. ट्रेन के कर्मचारियों ने यात्रियों को बताया कि तकनीकी खराबी को दूर करने में समय लगेगा. इसलिए उन्हें सेकंड क्लास बोगी में शिफ्ट किया जायेगा. यात्रियों ने इस बात पर नाराजगी जतायी कि आखिर क्यों उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों ने बताया कि उन्होंने फर्स्ट क्लास एसी का टिकट लिया था और उन्हें बेहतर सुविधाओं की उम्मीद थी. लेकिन, तकनीकी खराबी के कारण उन्हें सेकंड क्लास बोगी में बैठना पड़ा. रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से शांति बनाये रखने का अनुरोध किया. इसके बाद ट्रेन को गया के लिए रवाना किया गया. गया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों से भी शिकायत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है