डॉक्टर दंपती की वापसी ही प्राथमिकता, क्राइम को करेंगे कंट्रोल: मनु महाराज

गया: शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर पंकज गुप्ता एवं उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता के अपहरण को लंबा वक्त गुजर जाने के बावजूद भी उनका कुछ पता नहीं लग पाया है. गया के नये एसएसपी मनु महाराज ने बुधवार को जिम्मा संभालने के साथ ही इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डॉक्टर दंपति का अपहरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 2:16 PM

गया: शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर पंकज गुप्ता एवं उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता के अपहरण को लंबा वक्त गुजर जाने के बावजूद भी उनका कुछ पता नहीं लग पाया है. गया के नये एसएसपी मनु महाराज ने बुधवार को जिम्मा संभालने के साथ ही इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डॉक्टर दंपति का अपहरण उनके लिए चुनौती है और उनकी वापसी ही उनकी प्राथमिकता होगी.

मालूम हो कि राज्य सरकार ने प्रदेश में विधि-व्यवस्था में कोताही को गंभीरता से लेते हुए कल एडीजी (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पांडेय और गया के एसएसपी पी कन्नन समेत 16 आइपीएस अधिकारियों को वर्तमान पद से हटा कर नये अधिकारियों की तैनाती की है. मंगलवार को दिल्ली रवानगी के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, गृह सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी पीके ठाकुर के साथ उच्चस्तरीय बैठक की, जिसके बाद पुलिस सेवा में भारी फेरबदल का फैसला किया गया.

इसी कड़ी में गया के नये एसएसपी का जिम्मा मनु महाराज को सौंपा गया. मनु महाराज ने डॉक्टर दंपति के अपहरण मामले में गया में डीआइजी से भी मुलाकात की. उधर, डॉक्टर दंपति के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि लंबा वक्त बीत जाने के बावजूद अब तक डॉक्टर पंकज गुप्ता एवं उनकी पत्नी का कोई सुराग नहीं मिला है.