धनबाद में रेडियो चैनल के लाइसेंस के नाम पर ठगी

धनबाद : रेडियाे चैनल के नाम पर लाखों की ठगी करने के आरोपी प्रवीण कुमार काे कार के साथ धुर्वा थाना के हवाले किया गया है़ भुक्तभोगी मनोज दुबे व गौतम ने उस पर ठगी का आरोप लगाया है़ धुर्वा थाना प्रभारी का कहना है कि मामला धनबाद का होने के कारण वहीं प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 20, 2020 8:10 AM

धनबाद : रेडियाे चैनल के नाम पर लाखों की ठगी करने के आरोपी प्रवीण कुमार काे कार के साथ धुर्वा थाना के हवाले किया गया है़ भुक्तभोगी मनोज दुबे व गौतम ने उस पर ठगी का आरोप लगाया है़ धुर्वा थाना प्रभारी का कहना है कि मामला धनबाद का होने के कारण वहीं प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़

जानकारी के अनुसार धनबाद के लिए रेडियो चैनल का लाइसेंस दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने के आरोपी प्रवीण कुमार, भुक्तभोगी मनोज दुबे और गौतम धुर्वा गोलचक्कर के समीप झगड़ा कर रहे थे. उसी वक्त ट्रैफिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार गुजर रहे थे़ उन्हाेंने विवाद बढ़ता देख तीनों को धुर्वा थाना के हवाले कर दिया़
बताया जाता है कि मनोज दुबे और गौतम ने रेडियाे चैनल का लाइसेंस लेने के नाम पर प्रवीण को 35 लाख रुपये दिये थे. डील रांची में हुई थी. मनोज के अनुसार प्रवीण खुद को हजारीबाग में पदस्थापित आइएएस अधिकारी बताता था़ धुर्वा पुलिस का कहना है कि धुर्वा गोल चक्कर पर वे लोग आपस में मारपीट कर सकते थे. इसे देखते हुए सुरक्षा की दृष्टिकोण से दोनों पक्षों को थाना भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version