गया : 14 काे हाे सकती है बारिश साढ़े आठ डिग्री लुढ़का पारा

गया : एक दिन पहले हुई बारिश व सर्द हवा के बाद माैसम साफ जरूर हुआ पर बादल छंटने के बाद न्यूनतम तापमान साढ़े डिग्री लुढ़क कर रविवार काे 6.7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जबकि अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रहा. शनिवार काे गया का न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री व अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 11, 2019 6:54 AM

गया : एक दिन पहले हुई बारिश व सर्द हवा के बाद माैसम साफ जरूर हुआ पर बादल छंटने के बाद न्यूनतम तापमान साढ़े डिग्री लुढ़क कर रविवार काे 6.7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जबकि अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रहा. शनिवार काे गया का न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री व अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस रहा.

शुक्रवार काे न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री व अधिकतम 21.3 डिग्री सेल्सियस रहा था. बदली छंटने के साथ कनकनी भी बढ़ गयी. हालांकि दिन में धूप खिली, जिससे माैसम थाेड़ा खुशनुमा रहा. माैसम विज्ञान केंद्र, पटना के डिप्टी डायरेक्टर आनंद शंकर ने बताया कि 14 फरवरी से माैसम में फिर बदलाव की संभावना है. बदली छाने के साथ बारिश की भी संभावना है.

तापमान में थाेड़ा अंतर आयेगा. दूसरे दिन फिर माैसम साफ हाेगा पर छिटपुट बदली छाये रहने के साथ 16 फरवरी काे फिर छिटपुट बारिश की संभावना है. माैसम में उतार-चढ़ाव से कई तरह की बीमारी की संभावना है. फिलहाल लाेगाें काे ऐसे माैसम में अलर्ट रहकर गर्म कपड़े नहीं उतारने की सलाह दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version