बिहार : गया में शराब के नशे में रंगरेलियां मनाते होटल से दाे युवतियों समेत 9 पकड़ाये

गया : बिहार के गया में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गया रेलवे स्टेशन के पास स्थित रॉक्सी होटल के कमरा नंबर 304 से रविवार की रात को पुलिस ने सात युवकों व दो युवतियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, इनमें पांच युवकों ने शराब पी रखी थी, जिसकी पुष्टि मेडिकल टेस्ट के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2018 9:32 PM

गया : बिहार के गया में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गया रेलवे स्टेशन के पास स्थित रॉक्सी होटल के कमरा नंबर 304 से रविवार की रात को पुलिस ने सात युवकों व दो युवतियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, इनमें पांच युवकों ने शराब पी रखी थी, जिसकी पुष्टि मेडिकल टेस्ट के बाद हुई है. साथ ही, आपत्तिजनक हालत में पकड़ायी दोनों युवतियों ने भी सभी सातों युवकों पर अनैतिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने उक्त कमरे से शराब सहित कई बोतलें व प्लास्टिक के ग्लास में रखी गयी शराब भी बरामद की है. सभी युवकों के पास से मोबाइल व रुपये भी बरामद किये गये हैं.

पूछताछ के बाद दोनों युवतियों ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात में उन्होंने बोधगया में ऑर्केस्ट्रा का एक प्रोग्राम किया. इसके के बाद रविवार की सुबह उक्त होटल के कमरा नंबर 301 में ठहरी थीं. दिनभर आराम करने के बाद असलम आजाद नामक युवक ने शाम को उनका पेमेंट करने की बात कही. लेकिन, रात को करीब एक बजे असलम ने उन्हें कमरा नंबर 304 में पेमेंट लेने के लिए बुलाया. यहां पहले से ही सात लोग शराब का सेवन कर रहे थे. उन्हें भी ग्लास में कोल्ड ड्रिंक्स पीने को दिया गया. थोड़ी देर में ही सभी ने उनके साथ अनैतिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगे.

इस बीच, रात करीब दो बजे पुलिस पहुंच गयी व सभी को अपनी गिरफ्त में ले ली. उधर, अनैतिक देह व्यापार व शराब का सेवन करने के आरोप में पुलिस ने छोटकी नवादा के मुन्ना यादव व मुकेश कुमार, कटक नरसिंहपुर (ओड़िशा) के जितेंद्र साहु, रॉक्सी होटल के दीपक कुमार, बोकारो चंद्रपुरा के असलम आजाद, बड़कागांव हजारीबाग के बसंत ठाकुर, बड़की डेल्हा, गया के गोविंद कुमार के साथ ही पश्चिम बंगाल की रहनेवाली दोनों युवतियों को पुलिस कोतवाली थाने ले आयी व मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

हालांकि, शराब के सेवन की जांच के दौरान असलम आजाद व गोविंद कुमार को नशे की हालत में नहीं पाया गया था, पर युवतियों के साथ अनैतिक संबंध बनाने की कोशिश करने के आरोप में उन पर भी मामला दर्ज करते हुए सातों युवकों को कोर्ट ले जाया गया. लेकिन, कोर्ट की कार्यावधि समाप्त होने के कारण उन्हें वापस लाकर थाने में रखा गया है. अब सभी को मंगलवार की सुबह कोर्ट में पेश किया जायेगा. वहीं, दोनों युवतियों का 191 के तहत बयान ले लिया गया है. मंगलवार को कोर्ट में उनका 164 का बयान दर्ज कराया जायेगा.