कल से तीन दिन तक गया में रहेंगे योगगुरु स्वामी रामदेव
गया : पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान की ओर से 12 से 14 मई तक गया में होने वाले योग साधना शिविर की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. गांधी मैदान में होने वाले वाले योग चिकित्सा व विज्ञान शिविर के लिए काम-काज काफी तेजी से चल रहा है. तीन दिनों के यह योग शिविर […]
गया : पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान की ओर से 12 से 14 मई तक गया में होने वाले योग साधना शिविर की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. गांधी मैदान में होने वाले वाले योग चिकित्सा व विज्ञान शिविर के लिए काम-काज काफी तेजी से चल रहा है. तीन दिनों के यह योग शिविर इसलिए खास है,क्योंकि इसमें पहली बार योग गुरु स्वामी रामदेव मौजूद होंगे.
तीनों दिन सुबह पांच बजे से 7:30 बजे तक गांधी मैदान में स्वामी रामदेव लोगों को योग सिखायेंगे. इसके लिए भी वह गया व बोधगया में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. आयोजन समिति का दावा है कि इस योग शिविर में लगभग 50 हजार लोग शामिल होंगे. शिविर में एक और खास बात होगी. यहां रोज सुबह हरिद्वार से आये वैद्य भी मौजूद होंगे. लोग इनसे अपनी बीमारियों के इलाज से जुड़े परामर्श ले सकेंगे. स्वामी रामदेव के आगमन को लेकर जिले में कई जगहों पर विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
महिलाओं व बच्चों के लिए होगा विशेष सत्र :स्वामी रामदेव 13 मई की शाम गांधी मैदान में शाम पांच से 7:30 बजे तक महिलाओं व बच्चों के लिए आयोजित विशेष सत्र में शामिल होंगे. इसमें वह योग के अलावा चरित्र निर्माण व राष्ट्र निर्माण का भी संस्कार देंगे. महिलाओं व बच्चों की बातों को सुनेंगे उनकी समस्याओं के समाधान भी बतायेंगे.
स्वामी रामदेव के इस कार्यक्रम में शामिल होने महिलाओं को उन बीमारियों के इलाज व बचाव की भी जानकारी दी जायेगी जिनके बारे में महिलाएं भयभीत रहती हैं.
गांधी मैदान में प्रवेश की व्यवस्था :गांधी मैदान में चलने वाले योग शिविर में सभी का प्रवेश निशुल्क होगा. मैदान में प्रवेश के लिए सभी द्वार खोल दिये जायेंगे. ऐसा भीड़ को कंट्रोल में रखने के लिए किया जायेगा.मैदान के गेट नंबर एक व दो को केवल रिजर्व रखा गया है. बाकी के गेट से सभी लोगों को प्रवेश मिल सकेगा. गांधी मैदान स्टेडियम से पश्चिम की ओर खाली जगह को पार्किंग के तौर पर उपयोग किया जायेगा. पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान के सैकड़ों स्वयंसेवक व्यवस्था को बनाये रखने के लिए काम करेंगे.
स्वामी रामदेव के गया में कार्यक्रम
- 12 मई – सुबह पांच बजे से साढे सात बजे तक योग चिकित्सा विज्ञान शिविर में शामिल होंगे. स्थान – गांधी मैदान,गया. शाम साढे चार से साढे सात बजे तक योग साधना महोत्सव में शामिल होंगे. स्थान – कालचक्र मैदान, बोधगया
- 13 मई – सुबह पांच बजे से साढ़े सात बजे तक योग चिकित्सा विज्ञान शिविर में शामिल होंगे. स्थान – गांधी मैदान,गया.शाम पांच बजे से साढ़े सात बजे तक महिला सम्मेलन में शामिल होंगे. स्थान – गांधी मैदान,गया.
- 14 मई – सुबह पांच बजे से साढ़े सात बजे तक योग चिकित्सा विज्ञान शिविर में शामिल होंगे. स्थान – गांधी मैदान,गया. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक व मुलाकात के बाद प्रस्थान.
कालचक्र मैदान में होगा साढ़े चार से साढ़े सात बजे तक योग साधना महोत्सव
बोधगया : बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया में पहली बार पहुंच रहे योग गुरु रामदेव के नेतृत्व में शनिवार की शाम को आयोजित होने जा रहे योग साधना महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. लोग योग गुरु को देखने व सुनने को काफी उत्सुक दिख रहे हैं व इसके लिए आयोजन समिति की ओर से गांव-गांव में प्रचार-प्रसार भी जारी है. तय कार्यक्रम के अनुसार, कालचक्र मैदान में योग गुरु रामदेव की मौजूदगी में शाम साढ़े चार बजे से साढ़े सात बजे तक योग साधना महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसके आयोजन को लेकर बोधगया के विभिन्न संगठनों का सहयोग प्राप्त हो रहा है व सड़कों के किनारे महोत्सव से संबंधित पताका भी लगाये जा रहे हैं.
योग साधना के लाभ
महोत्सव के आयोजक पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान न्यास व अन्य द्वारा योग के संदर्भ में बताया जा रहा है कि योग से मात्र कुछ ही दिनों में मोटापा से पीड़ित व्यक्तियों का तीन से पांच किलो वजन घट जाता है व जिनका वजन कम(अंडरवेट) होता है उनका वजन बढ़ जाता है. साथ ही, योग से कुछ ही दिनों में अधिकांश लोगों का बीपी, शुगर, कोलेस्ट्रोल, कैल्शियम, आयरन, डिप्रेशन, गैस, कब्ज, एसिडिटी, एलर्जी, सिरदर्द व नींद की दवा खाने की आदत से भी छुटकारा पाने का रास्ता मिल जाता है.
योग के फायदों में आंख, नाक, कान, मुंह, गला, थायराइड, हार्ट, लीवर, किडनी, गर्भाशय की गांठ व सभी प्रकार के ट्यूमर, कमर, कूल्हा, घुटने आदि के ऑपरेशन के मुक्ति का मार्ग मिल जाता है. योग साधना से होने वाले लाभ के बारे में यह भी बताया गया है कि योग से हैपेटाइटिस, कोलाइटिस, ब्रोन्क्राइटिस, पेन्क्रियाटिस, हृदय रोग, उदर रोग, दमा, वेरीकोज-वेंस,रूमेटाइड-अार्थराइटिस, सोराइसिस, सफेद दाग, पथरी, पैरालाइसिस, मिर्गी दौरा व कैंसर जैसे खतरनाक व असाध्य रोगों का स्थायी समाधान का रास्ता मिल सकता है. इस कारण आयोजन समिति की ओर से बोधगया नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से शनिवार की शाम को आयोजित योग साधना महोत्सव में शामिल होने की अपील की गयी है.
