बेगूसराय में वन विभाग की टीम ने 12 कुत्तों को मार गिराया, जानें क्या है मामला

बेगूसराय के दियारा इलाके में आदमखोर कुत्तों पर शिकंजा कसने के लिए वन एवं पर्यावरण विभाग पटना की पांच सदस्यीय टीम शुक्रवार को बछवाड़ा पहुंची. इस दौरान टीम ने बछवाड़ा, भिखमचक, अरबा व कादराबाद पंचायत के बहियार में पहुंचकर 12 कुत्तों को मार गिराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2022 12:17 AM

बेगूसराय (बछवाड़ा): थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में आदमखोर कुत्तों पर शिकंजा कसने के लिए वन एवं पर्यावरण विभाग पटना की पांच सदस्यीय टीम शुक्रवार को बछवाड़ा पहुंची. टीम के सदस्यों ने स्थानीय लोगों से जानकारी लेने के बाद अभियान चलाया.

12 कुत्तों को मार गिराया

इस दौरान टीम ने बछवाड़ा, भिखमचक, अरबा व कादराबाद पंचायत के बहियार में पहुंचकर 12 कुत्तों को मार गिराया. अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि बछवाड़ा व भगवानपुर में विगत कई माह से आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा था, जिसको लेकर पटना से वन एवं पर्यावरण विभाग के शक्ति कुमार को टीम के साथ बछवाड़ा बुलाया गया है.

एक-दो दिन में आवारा कुत्तों को कर दिया जाएगा समाप्त

पर्यावरण विभाग के अधिकारी ने बताया कि टीम ने कुत्तों को मारना शुरू कर दिया है. उम्मीद है कि एक-दो दिन में आवारा कुत्तों को समाप्त कर दिया जायेगा. इसके बाद टीम वापस लौट जायेगी. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र की छह पंचायतों में आवारा कुत्तों ने सात लोगों की बाजान ले ली है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों को जख्मी कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version