बेगूसराय, कटिहार समेत 9 शहरों में 28 अप्रैल से मिलेगी एफएम सेवा, नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

बिहार के नौ शहर अब एफएम सुविधा का लाभ ले सकेंगे. इसके लिए बेगूसराय के साथ ही कटिहार, जमुई, बांका, लखीसराय, बक्सर, शेखपुरा, नवादा एवं सिकंदरा में एफएम ट्रांसमीटर लगा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस सभी एफएम ट्रांसमीटर का उद्घाटन करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2023 6:49 PM

पटना. बिहार के नौ शहर अब एफएम सुविधा का लाभ ले सकेंगे. इसके लिए बेगूसराय के साथ ही कटिहार, जमुई, बांका, लखीसराय, बक्सर, शेखपुरा, नवादा एवं सिकंदरा में एफएम ट्रांसमीटर लगा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस सभी एफएम ट्रांसमीटर का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद लोगों को सुबह से छह बजे से रात 11 बजे तक एफएम की सेवा मिलेगी. पहले चरण में अभी सभी जगह के उपभोक्ता विविध भारती पर गानों के साथ-साथ समाचार भी सुनेंगे. इसके बाद स्थानीय भाषा में भी उनके लिए सेवा शुरू की जाने की तैयारी है.

मैथिली में भी किया जायेगा एफएम सेवा का प्रसारण

अभी सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक लोग इसकी सुविधा ले रहे हैं. प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किये जाने के बाद बेगूसराय वासियों को सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक 100.1 मेगा हर्टज पर एफएम की सेवा मिलेगी. अभी सिर्फ विविध भारती की सेवा मिलेगी. जिसके तहत गाने के बीच-बीच में प्रति घंटा समाचार प्रसारित किए जाएंगे. उसके बाद जल्द ही दरभंगा रेडियो स्टेशन से कनेक्ट कर यहां क्षेत्रीय भाषा मैथिली में भी एफएम सेवा का प्रसारण किया जायेगा. 31 दिसम्बर 2021 को बेगूसराय दूरदर्शन केंद्र बंद कर दिया गया था.

2021 से बंद है बेगूसराय दूरदर्शन केंद्र

प्रसारण केंद्र बेगूसराय के टेक्नीशियन-सह-इंचार्ज नीरज कुमार ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि बेगूसराय में प्रसार भारती के बंद हो चुके दूरदर्शन केंद्र में इसकी शुरुआत की जा रही है. रिले कक्ष में एफएम प्रसारण के लिए एक सौ वाट का सर्वर रूम बनाया गया है. जिसके तहत शहर के चारों दिशाओं में दस किलोमीटर के रेडियस में एफएम का ट्रायल प्रसारण एक दिसम्बर से ही चल रहा है. एक दिसम्बर 2022 से एफएम प्रसारण सेवा का ट्रायल शुरू किया गया. ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा, दक्षिण में मटिहानी बांध तक, उत्तर में वीरपुर तक, पश्चिम में गौड़ा तक बेगूसराय के एफएम का प्रसारण सुना जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version