पटना के हॉस्टल में छात्रों के बीच जमकर मारपीट, कई राउंट फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

पटना के महेन्द्रू स्थित अंबेडकर कल्याण छात्रावास में गोलीबारी की सूचना है. रविवार की देर रात बाहरी लड़कों ने अंबेडकर कल्याण छात्रावास में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की. इस दौरान देर रात तक अंबेडकर कल्याण छात्रावास रणक्षेत्र बना रहा. मारपीट में दर्जनों छात्र घायल हो गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2022 12:01 PM

पटना. पटना के महेन्द्रू स्थित अंबेडकर कल्याण छात्रावास में गोलीबारी की सूचना है. रविवार की देर रात बाहरी लड़कों ने अंबेडकर कल्याण छात्रावास में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की. इस दौरान देर रात तक अंबेडकर कल्याण छात्रावास रणक्षेत्र बना रहा. मारपीट में दर्जनों छात्र घायल हो गये हैं. छात्रावास के लड़कों का आरोप है कि इस दौरान बाहरी लड़कों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है.

हॉस्टल के छात्र दहशत में

जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 12 बजे आरोपी पिंगल यादव, राजा यादव और राजा यादव के दो बेटे कई लड़कों के साथ अंबेडकर कल्याण छात्रावास में घुस गये. तीन छात्रों के साथ मारपीट शुरू कर दिया. हॉस्टल के अन्य छात्रों ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने फायरिंग कर सनसनी फैला दी. इस घटना के बाद हॉस्टल के छात्र दहशत में हैं.

सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया. पुलिस ने सभी घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले के छानबीन में जुट गयी है. फिलहाल मारपीट और गोलीबारी की इस घटका के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version