पूर्णिया में एक साथ जले तीन हजार से अधिक घरों में खुशी के दीये, नियुक्ति पत्र पानेवालों दिलाया गया संकल्प

मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री आफाक आलम ने 3689 नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. मंत्री ने ईमानदारी के साथ दायित्वों के निर्वहन का संकल्प दिलाया. साथ ही नवनियुक्त शिक्षकों को शासन की मंशा के अनुरुप कार्य करने का सुझाव दिया.

By Prabhat Khabar | November 2, 2023 7:25 PM

पूर्णिया. दिवाली में अभी कुछ ही वक्त बाकी है, लेकिन नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं के परिवार के लिए यह मौका दिवाली से ज़रा भी कम नहीं है जहां गुरुवार को एक साथ तीन हजार से अधिक घरों में खुशी के दीये जले. इसी दिन बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित शिक्षक चयन प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित एक भव्य समारोह में मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री आफाक आलम ने 3689 नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. मंत्री ने ईमानदारी के साथ दायित्वों के निर्वहन का संकल्प दिलाया. साथ ही नवनियुक्त शिक्षकों को शासन की मंशा के अनुरुप कार्य करने का सुझाव दिया.

निष्ठापूर्वक अपना दायित्व निभायें चयनित शिक्षक: अफाक आलम

समारोह के मुख्य अतिथि मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मो. अफाक आलम ने कहा कि आज पूरे बिहार में ख़ुशी का माहौल है. हमारी महा गठबंधन की सरकार ने अपना वादा पूरा किया है. केंद्र सरकार के पंद्रह लाख रूपये देने का वादा सपना बनकर रह गया लेकिन इस गठबंधन की सरकार ने लाखों लोगों के लिए पंद्रह लाख से ज्यादा का स्थायी बंदोबस्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि जब वे पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री बनाये गये उन्होंने पशु चिकित्सकों की भर्ती की. हर जगह नौकरी देने की बात हो रही है. मदरसे के वेतन वृद्धि को लेकर भी मुख्यमंत्री की नज़र है और जल्द ही वे उसपर भी काम करेंगे. उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों से निष्ठापूर्वक अपने दायित्व निभाने की बात कहते हुए सभी को बधाई भी दी.

Also Read: दूसरे राज्य के लोगों को बाहरी कहने पर नीतीश कुमार को आपत्ति, बोले- खुशी की बात है कि बिहार दे रहा सबको नौकरी

सरकार ने किया वादा पूरा: सांसद

सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा आज का दिन पूरे बिहार के लिए ऐतिहासिक है. आज सूबे में एक लाख बीस हजार से भी ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दी जा रही है. हमारी सरकार ने साबित कर दिया है कि हम जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं. आनेवाले समय 2024 में दस लाख लोगों को और नियुक्त करेंगे.

समारोह स्थल पर दिखा उत्सव जैसा माहौल

गुरूवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में गजब सा नजारा था. आमतौर पर यहां खेलकूद या सांस्कृतिक कार्यक्रम के मौके पर भीड़ जुटती है. लेकिन आज न तो खेलकूद था और न संगीत. दरअसल, गुरूवार को यहां शिक्षक नियुक्ति पत्र समारोह था. कार्यक्रम दोपहर तीन बजे के बाद शुरू हुआ लेकिन अभ्यर्थियों के आने का सिलसिला पूर्वाह्नन दस बजे से ही शुरू हो गया था. जितने अंदर उससे दोगुने बाहर भीड़ थी. अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए आयोजन स्थल पर ही बीस काउंटर बनाये गये थे. इतना ही नहीं क्रमांक के अनुसार अलग-अलग काउंटर निर्धारित किये गये थे. अभ्यर्थियों के अंदर आने के लिए अलग गेट की व्यवस्था की गयी थी. महिला अभ्यर्थियों के बैठने की अलग इंतजाम किये गये थे.

समारोह में ये रहे मौजूद

इस मौके पर मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री आफाक आलम, सांसद संतोष कुशवाहा, प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार, डीएम कुंदन कुमार, एसपी आमिर जावेद, डीडीसी साहिला, अपर समाहर्ता के डी प्रौज्जवल, एसडीएम राकेश रमण, डीइओ शिवनाथ रजक, जिला कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष इन्दु सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद थे. इस मौके पर दर्जनों नव चयनित शिक्षक शिक्षिकाओं को मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. धन्यवाद ज्ञापन आरडीडी ने किया.

Next Article

Exit mobile version