धनबाद अग्निकांड: लड़की के दादा,दादी, मां और भाई की मौत, बिहार से झारखंड के लिए परिजन रवाना

झारखंड में धनबाद शहर में मंगलवार की रात 10 मंजिला आशीर्वाद ट्विन टावर में हुई भीषण अग्निकांड में 10 महिलाओं समेत 14 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 35 से अधिक घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2023 12:33 PM

धनबाद अग्निकांड: बिहार के लोग भी आग की लपटों में घिरे, देखते ही देखते लग गए लाशों के ढेर

पटना. झारखंड में धनबाद शहर में मंगलवार की रात 10 मंजिला आशीर्वाद ट्विन टावर में हुई भीषण अग्निकांड में 10 महिलाओं समेत 14 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 35 से अधिक घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. लड़की की शादी वाले घर में रात दीया गिरने से आग लगने का कारण बताया जा रहा है. इस हादसे में लड़की के दादा, दादी, मां और भाई की मौत हो चुकी है. वहीं आशीर्वाद ट्विन टावर के करीब आधा दर्जन ऐसे लोगों की मौत होने की भी सूचना है जो बिहार से संबंध रखते हैं. हादसे में उनकी मौत की सूचना पाकर पटना से परिजन धनबाद पहुंच गये हैं. बताया जा रहा है कि झुलसने के कारण कई लोगों के शवों को पहचानने में भी मुश्किलें आ रही हैं. कई शव एक दूसरे से चिपके हुए हैं.

मृतकों में 10 महिलाएं, 3 बच्चे और एक बुजुर्ग

मृतकों में 10 महिलाएं, 3 बच्चे और एक बुजुर्ग शामिल है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. अब तक जिन 14 लोगों की पहचान की गयी है, उनमें आशा देवी बिहार की नवादा की रहनेवाली बतायी जा रही है. बिहार से करीब चार लोग अब तक लापता बताये जा रहे हैं. कई शवों की पहचान नहीं होने से परिजनों के बीच उनके मौत की आशंका जतायी जा रही है. पटना से परिजनों के धनबाद पहुंचने के बाद अब उम्मीद जतायी जा रही है कि कुछ और शवों की पहचान हो पायेगी.

पीएम मोदी ने दुःख जताया है

इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने दुःख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है. पीएमओ ने इस बाबत दो ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने कहा कि, धनबाद में आग लगने से कई लोगों की मौत की सूचना मिली जिससे मुझे गहरा दुख हुआ है. मेरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पीएम नरेंद्र मोदी ने मुआवजे का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि धनबाद अग्निकांड में प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ की ओर से दो लाख रुपये दिये जाएंगे, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version