Darbhanga News: निरीक्षण में उजागर हुई स्वास्थ्य उपकेंद्रों की लचर व्यवस्था, कई कर्मी मिले गायब

Darbhanga News:स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निरीक्षण के दौरान गुरुवार को सिंहवाड़ा में स्वास्थ्य कर्मियों की लापवाही सामने आयी.

By PRABHAT KUMAR | April 17, 2025 10:16 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निरीक्षण के दौरान गुरुवार को सिंहवाड़ा में स्वास्थ्य कर्मियों की लापवाही सामने आयी. सनहपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र में ताला झूल रहा था. एक भी कर्मी मौजूद नहीं थे. वहीं कटका, भजौड़ा व कोरा स्वास्थ्य उपकेंद्र में कई स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाये गये. इस मामले में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ प्रेमचंद ने अनुपस्थित कर्मियों के वेतन काटने का आदेश दिया है. बता दें कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में निरीक्षण टीम पहले सनहपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंची. वहां ताला लगा हुआ था. कार्यरत एएनएम मनीषा कुमारी अनुपस्थित पायी गयी. इसके बाद कटका स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया. वहां कर्मी अनुपस्थिति पाए गए. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने सीएचओ प्रिंस पंचोलिया को उपकेंद्र की साफ-सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया. वहीं भजौड़ा स्वास्थ्य उपकेंद्र के सीएचओ अनूप बलराम मीणा के कई दिनों से अनुपस्थित होने की बात सामने आयी. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने सीएचओ के 10 दिनों की हाजिरी काट दी. इसके बाद कोरा स्वास्थ्य उपकेंद्र के निरीक्षण के दौरान कार्यरत एएनएम उपस्थित हुई, परंतु वहां एक भी रजिस्टर नहीं मिला. प्रभारी ने एएनएम के एक माह का वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया. प्रभारी ने बताया कि निरीक्षण प्रतिवेदन सीएस को भेजा जा रहा है. अनुपस्थित कर्मियों पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है