Darbhanga News: शीशो हॉल्ट पर मेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्स में तेजी का संसद में उठा मुद्दा
Darbhanga News:शीशो हॉल्ट पर प्रस्तावित कोचिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण का मुद्दा सांसद गोपालजी ठाकुर ने बुधवार को उठाया.
Darbhanga News: दरभंगा. शीशो हॉल्ट पर प्रस्तावित कोचिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण का मुद्दा सांसद गोपालजी ठाकुर ने बुधवार को उठाया. उन्होंने कहा कि दरभंगा जंक्शन व्यस्ततम स्टेशन है. यहां से प्रति दिन 15 ट्रेनें खुलती हैं जबकि 51 यात्री ट्रेने तथा 14 मालगाड़ी औसतन प्रतिदिन गुजरती हैं. वर्तमान में इस स्टेशन पर मौजूद सीमित ढांचागत सुविधाओं के कारण ट्रेनों का समयबद्ध परिचालन मुश्किल हो रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए दरभंगा जंक्शन से चार किलोमीटर दूर शीशो हॉल्ट पर रेलवे द्वारा मेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाना प्रस्तावित है. इसके निर्माण की सभी औपचारिकताओं पूरी कर इसमें तेजी लाने के लिए यथाशीघ्र पहल की जानी जरूरी है. कहा कि प्रस्तावित कोचिंग कॉम्प्लेक्स में पांच वाशिंग पीट, तीन स्टेबलिंग लाइन और एक सिक लाइन बनाए जाने की योजना है. इसकी अनुमानित लागत लगभग तीन सौ करोड़ रुपए है. इधर, बता दें कि दरभंगा जंक्शन से उत्तर बड़ा भूखंड रेलवे का वैसे ही पड़ा है, जिसका उपयोग इन कार्यों के लिए किये जाने को आवाज उठती रही है, पर रेलवे लगातार इसे नजरअंदाज करता रहा है. इतना ही नहीं, बगल के लहेरियासराय स्टेशन पर वाशिंग पिट व स्टेबलिंग लाइन का निर्माण कर वहां से भी ट्रेन चलाई जा सकती है, पर रेलवे इस दिशा में भी तवज्जो देता नहीं दिख रहा. शीशो में जमीन नहीं है, इसलिए रेलवे इसकी खरीदारी करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
