13वां लोरिक महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में

केग्राडीह में 13वां लोरिक महोत्सव की तैयारी जोर शोर से चल रही है.

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 11:28 PM

बहेड़ी. महानायक लोरिक की राजधानी केग्राडीह में 13वां लोरिक महोत्सव की तैयारी जोर शोर से चल रही है. वनडीहुली गांव स्थित केग्राडीह में इो लेकर सातवां श्रीराम महायज्ञ का भी आयोजन किया जा रहा है. इसमें लोग 11 मई से 23 मई तक भक्तिरस में गोते लगायेंगे. यज्ञ स्थल पर यज्ञ मंडप निर्माण के साथ परिसर में आकर्षक पंडाल, राम दरबार की आकर्षक प्रतिमा निर्माण समेत पेयजल व रोशनी के साथ श्रद्धालुओं के ठहराव की विशेष व्यवस्था करने में आयोजन समिति जुटी है. यज्ञ के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी को आमंत्रित किया गया है. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में कई गणमान्य, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता एवं संगीत व नृत्य कलाकार की उपस्थिति की संभावना है. 11 मई को कलश शोभ यात्रा से राम यज्ञ का शुभारंभ यज्ञाचार्य महंथ कौशल किशोर दास विधिवत करेंगे. लोरिक धाम के संस्थापक राम दयाल महतो के अनुसार 21 से 23 मई तक संध्या में लोरिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस तीन दिवसीय आयोजन में मैथिली, हिंदी व भोजपुरी के नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. संध्या तीन बजे से आठ बजे तक राम कथा व रात्रि में अनिल यादव व उनके सहयोगी कलाकारों द्वारा रासलीला की प्रस्तुति की जाएगी. इस महोत्सव के आयोजन से बंडीहुली सहित आसपास के दर्जनों गांव में लोगों में उत्साह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version