Darbhanga News: मुरैठा में बंद घर का ताला तोड़ 50 हजार कैश सहित पांच लाख के आभूषण की चोरी

Darbhanga News:चोरों ने बुधवार की रात रामदहीन चौधरी के मकान का ताला तोड़कर 50 हजार नकद, पांच लाख सोने-चांदी के जेवरात, कीमती कपड़े व बहुमूल्य कागजातों की चोरी कर ली.

By PRABHAT KUMAR | April 17, 2025 10:23 PM

Darbhanga News: कमतौल/जाले. मुरैठा पंचायत में अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात रामदहीन चौधरी के मकान का ताला तोड़कर 50 हजार नकद, पांच लाख सोने-चांदी के जेवरात, कीमती कपड़े व बहुमूल्य कागजातों की चोरी कर ली. मामले की जानकारी तब हुई जब गृहस्वामी के पुत्र शशिरंजन चौधरी गुरुवार की सुबह सात बजे दरभंगा से मुरैठा अपने आवास पर पहुंचे. आवास पर पहुंचते ही वे हतप्रभ रह गए. मुख्य द्वार का ताला टूटा पाया. अंदर सभी सात कमरे का ताला टूटा हुआ देख स्तब्ध रह गए. सभी कमरों में सामान इधर-उधर बिखरे हुए थे. सूचना पर जाले थाना से पुलिसकर्मी पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण कर वापस लौट गए. शिक्षक शशिरंजन चौधरी ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य दरभंगा में डेरा लेकर रहते हैं. प्रतिदिन सुबह ट्रेन से गांव आते हैं. ड्यूटी के बाद शाम को ट्रेन से ही लौट जाते हैं. बुधवार को जाते समय सब ठीक था. सुबह घर पहुंचे तो मकान का ताला टूटा पाया. अंदर सातों कमरे के ताले टूटे मिले. अंदर सामान बिखरा था. सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची थी. घटनास्थल का मुआयना कर वापस लौट गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की सूचना पर पुलिस टीम को भेजा गया था. आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है