Darbhanga news: डीएमसीएच के इएनटी विभाग में तीन दिवसीय सम्मेलन कल से
Darbhanga news:डीएमसीएच के ईएनटी विभाग में तीन दिवसीय सम्मेलन पांच दिसंबर से होगा. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.
Darbhanga news: दरभंगा. डीएमसीएच के ईएनटी विभाग में तीन दिवसीय सम्मेलन पांच दिसंबर से होगा. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. कान, नाक एवं गला (इएनटी) से संबंधित आधुनिक तकनीकों, शोध कार्यों एवं नवाचारों पर सम्मेलन केंद्रित होगा. इसमें देश भर से प्रसिद्ध सर्जन, विशेषज्ञ, शोधकर्ता तथा मेडिकल छात्र- छात्राएं भाग लेंगे. आयोजन समिति के अनुसार वर्ष 2014 के बाद डीएमसीएच में यह दूसरा बड़ा राष्ट्रीय स्तर का इएनटी सम्मेलन है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर्यभट्ट नालेज यूनिवर्सिटी पटना के प्रति कुलपति डॉ शरद कुमार यादव, सशस्त्र सीमा बल के महानिरीक्षक निशीत कुमार उज्जवल, पीएमसीएच के पूर्व अधीक्षक डॉ विमल कुमार कारक भाग लेंगे. आयोजन अध्यक्ष डॉ रिजवान अहमद और सचिव डॉ मनोज कुमार ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य चिकित्सा शिक्षा, शोध तथा सेवा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है. तीन दिवसीय कार्यक्रम में आंख- नाक व गला से जुड़ी जटिल बीमारियों पर व्याख्यान, आधुनिक सर्जिकल तकनीकों का प्रदर्शन, कार्यशाला, शोधपत्र प्रस्तुति और इंटरएक्टिव सत्र होंगे. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विभिन्न कई समितियों का गठन किया गया है. इसमें डॉ अमित कुमार, डॉ शंभु शरण, डॉ ओजैर, डॉ आले इमरान अंसारी, डॉ राज कुमार पाठक, डॉ प्रमोद कुमार भारती, डॉ अमित शेखर, डॉ जयवर्धन, डॉ सुशांत कुमार, डॉ शहनवाज, डॉ हेमंत कुमार, डॉ मोना सरावगी, डॉ प्रियंका, डॉ मानसी, डॉ अनामिका, डॉ मनीष आदि को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
