Darbhanga News: महाराणा प्रताप के लिए भामाशाह ने अपना सर्वस्व कर दिया अर्पित
Darbhanga News:तारालाही स्थित दानवीर भामाशाह मंदिर के निकट भामाशाह जयंती पखवाड़ा मनाया गया.
Darbhanga News: दरभंगा. तारालाही स्थित दानवीर भामाशाह मंदिर के निकट भामाशाह जयंती पखवाड़ा मनाया गया. अध्यक्षता भाजपा के राजीव मिश्र व संचालन संस्थापक महेंद्र साह ने किया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के नेता अविनाश साह ने कहा कि महाराणा प्रताप को महाराणा बनाने में दानवीर भामाशाह की अहम भूमिका रही. विपरीत परिस्थितियों में अपना सर्वस्व धन व सेना महाराणा प्रताप को सौंप समर्पित भाव से महाराज के पद पर आसीन किया. धन्यवाद ज्ञापन मंच के महासचिव अश्वनी कुमार ने किया. कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के संयोजक राजीव प्रकाश मधुकर, अनिल सिंह, राम भगत साह, दिलीप कुमार साह, राम मनोहर प्रसाद, सोनी पूर्वे, अमित मिश्र, रंजू मिश्र, रुपा चौधरी, टीएन चौधरी, दीपू साह, वेद शंकारानंद, विजय कुमार साहु समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
