Darbhanga News: छात्र अनिवार्य रूप से वर्ग में उपस्थित होकर करें नियमित अध्ययन- कुलपति

Darbhanga News: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की शास्त्री एवं आचार्य के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षा शनिवार को शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | April 19, 2025 10:19 PM

Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की शास्त्री एवं आचार्य के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षा शनिवार को शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गयी. अन्तिम दिन कुलपति प्रो. लक्ष्मीनिवास पाण्डेय ने परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया. परीक्षा समाप्ति के उपरांत आचार्य के छात्रों से बात करते हुए कुलपति प्रो. पाण्डेय ने कहा कि एक सप्ताह के बाद अगले सेमेस्टर का वर्गारम्भ शुरू हो रहा है. सभी छात्र अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर नियमित अध्ययन करें. साथ ही विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी, सम्मेलन तथा एनएसएस द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षिक स्पर्धाओं एवं कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लें. पर्यवेक्षक डॉ शिवलोचन झा ने भी पहली पाली की परीक्षा का निरीक्षण किया. शिक्षाशास्त्र परीक्षा केंद्र के सीएस डॉ घनश्याम मिश्र ने बताया कि शास्त्री एवं आचार्य कक्षाओं की प्रथम पाली में 199 छात्र उपस्थित तथा 37 अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में 119 उपस्थित तथा 02 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है