पैक्स के प्रथम चरण के चुनाव की तैयारी तेज

दरभंगा : पैक्स (कृषि साख समिति) चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है. प्रथम चरण का मतदान नौ दिसंबर को है. पांच प्रखंड के कुल 42 कृषि साख समिति (पैक्स) के लिए 71648 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे. इसकी अधिसूचना 11 नवंबर को जारी हो गयी है. 26 से 28 नवंबर तक नामांकन होगा. चुनाव को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 15, 2019 12:29 AM

दरभंगा : पैक्स (कृषि साख समिति) चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है. प्रथम चरण का मतदान नौ दिसंबर को है. पांच प्रखंड के कुल 42 कृषि साख समिति (पैक्स) के लिए 71648 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे. इसकी अधिसूचना 11 नवंबर को जारी हो गयी है. 26 से 28 नवंबर तक नामांकन होगा. चुनाव को लेकर गांवों में हलचल जोर पकड़ रही है.

प्रथम चरण में आने वाले प्रखंड मुख्यालय से लेकर चौक चौराहा, चाय- नाश्ते की दुकान आदि पर मतदाता उम्मीदवार तय कर रहे हैं. वहीं पर्दे के पीछे से किंग मेकर भी सक्रिय हैं. चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा है, बावजूद राजनीतिक दलों के बीच सरगर्मी बढ़ गई है. इसका मुख्य वजह अगले विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने की तैयारी कही जा रही है.

सभी दलों के संभावित प्रत्याशी व टिकट के दावेदार अंडर ग्राउंड होकर किंग मेकर की भूमिका निभा रहे हैं. पसंदीदा प्रत्याशियों की जीत के लिए तिकड़म भिड़ा रहे हैं. त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के बाद बिहार में पैक्स चुनाव ही है, जिससे प्रत्येक घर का कोई न कोई सदस्य जुड़ा होता है. राजनीतिक महत्व को देखते हुए यह चुनाव अब काफी महंगा हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version