Darbhanga News: 13 साल की बेटी को बनाया हवस का शिकार
Darbhanga News:एक पिता ने पिता-पुत्री के रिश्ते को तार-तार कर दिया. घटना थाना क्षेत्र के एक गांव की दो दिन पहले की है.
Darbhanga News: मनीगाछी. एक पिता ने पिता-पुत्री के रिश्ते को तार-तार कर दिया. घटना थाना क्षेत्र के एक गांव की दो दिन पहले की है. बताया जाता है कि 13 वर्षीया किशोरी अपनी फुआ के यहां दूसरे गांव में रह रही थी. 15 अप्रैल को पिता अपनी बेटी को बहन के घर से वापस ला रहा था. बीच रास्ते में सुनसान जगह देखकर उसकी नीयत खराब हो गयी. अपनी पुत्री को ही हवस का शिकार बना डाला. बच्ची ने काफी विरोध किया, लेकिन हवस में अंधे कुकर्मी को दया नहीं आयी. घटना की जानकारी बच्ची ने अपनी मां को दी. इसे सुनते ही मां के पांव के नीचे की जमीन खिसक गयी. परिवार के लोग दंग रह गए. पुलिस में शिकायत को लेकर पहले तो सामाजिक प्रतिष्ठा की बात सोच बच्ची की मां असमंजस में थी, लेकिन अंतत: उसने पुलिस में शिकायत करने की ठान ली. 16 अप्रैल को पति के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज करा दी. आवेदन मिलने के साथ ही एसआइ ममता कुमारी ने आरोपित पिता को दबोच लिया. बताया जाता है कि आरोपित आदतन हवसी है. दिल्ली में रहकर मजदूरी करने वाला यह शख्स इसी तरह की वारदात को 2017 में भी अंजाम दे चुका है. उस मामले में वह छह वर्ष की जेल की सजा काटकर बेल पर कुछ दिन पहले ही गांव आया था. पुलिस के अनुसार दिल्ली में कांड संख्या 149/17 पॉक्सो एक्ट के साथ विभिन्न धाराओं का वह अभियुक्त है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां के आवेदन पर कांड अंकित कर पॉक्सो एक्ट के साथ विभिन्न धाराओं में उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पीड़िता को मेडिकल जांच व बयान के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
