काम नहीं करने पर युवक को खंभे से बांध कर पिलाया पेशाब

दरभंगा : जिला के सदर थाना क्षेत्र के भालपट्टी ओपी के अदलपुर गांव में शुक्रवार को एक युवक को काम नहीं करने पर खंभे में बांधकर पेशाब पिलाया गया. साथ ही जाति सूचक गाली भी दी गयी तथा छुरा से मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया. गंभीर अवस्था में उसे डीएमसीएच में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2018 10:31 PM

दरभंगा : जिला के सदर थाना क्षेत्र के भालपट्टी ओपी के अदलपुर गांव में शुक्रवार को एक युवक को काम नहीं करने पर खंभे में बांधकर पेशाब पिलाया गया. साथ ही जाति सूचक गाली भी दी गयी तथा छुरा से मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया. गंभीर अवस्था में उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पीड़ित अमरदेव पासवान ने ग्रामीण मो. कैशर, मो. मदनी, मो. शकील, मो. इरफान, मो. इमरान, मो. गुफरान तथा मो. फुरकान पर आरोप लगाते हुए बेंता ओपी में मामला दर्ज कराया है.

बयान में अमरदेव पासवान ने कहा है कि शुक्रवार को बरही टोला में वह रामबाबू ठाकुर के यहां ट्रैक्टर पर सेंट्रिंग का सामान लोड कर रहा था. इसी क्रम में सभी आरोपित वहां पहुंच गये. सभी के हाथ में परंपरागत हथियार थे. मो. कैशर ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की और कहा कि तुम मेरा काम क्यों नहीं किया. दूसरे का काम क्यों कर रहे हो. इसी बीच मो. शकील ने छुरा से वार कर दिया. छुरा सिर पर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपित गर्दन में गमछा फंसा कर खींचते हुए कैसर के दरवाजे पर ले गये. वहां, रस्सा से खंभे में बांध दिया. मो. इमरान ने कहा कि इसको पेशाब पिलाओ. मो. गुफरान पेशाब लाया. फिर सभी ने मिल कर जबर्दस्ती पेशाब पिला दिया. हल्ला होने पर गांव वाले जुटे तो जान बची.