बेवरेज काॅरपोरेशन डिपो से शराब की चोरी

दरभंगा : राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी चोरी-छिपे शराब मिलने का सिलसिला जारी है. शराबबंदी के बाद दरभंगा स्थित बिहार स्टेट बेवरेज काॅरपोरेशन के डिपो में भारी मात्रा में शराब रखी हुर्इ थी. चोरों ने उस गोदाम पर ही अपना हाथ साफ किया है. इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब काॅरपोरेशन डिपो के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 25, 2017 4:50 AM

दरभंगा : राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी चोरी-छिपे शराब मिलने का सिलसिला जारी है. शराबबंदी के बाद दरभंगा स्थित बिहार स्टेट बेवरेज काॅरपोरेशन के डिपो में भारी मात्रा में शराब रखी हुर्इ थी. चोरों ने उस गोदाम पर ही अपना हाथ साफ किया है. इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब काॅरपोरेशन डिपो के मकान मालिक कुमकुम झा ने शनिवार की दोपहर डिपो की छत का चदरा खोल कर शराब का कार्टन निकालते देखा.

उन्होंने इसकी जानकारी डिपो प्रबंधक व स्थानीय पुलिस को दी. जब तक पुलिस डिपो पहुंचती, चोर वहां से फरार हो चुके थे. घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी दिलनवाज अहमद, उत्पाद अधीक्षक गणेश प्रसाद, गोदाम मैनेजर नवीन कुमार ठाकुर, बहादुरपुर थानाध्यक्ष राजनारायण सिंह वहां पहुंचे. छानबीन

बेवरेज काॅरपोरेशन डिपो
में स्पष्ट हुआ कि चोर खजूर के पेड़ के माध्यम से डिपो के गोदाम पर चढ़ कर छत का चदरा खोल कर शराब की चोरी करता होगा. एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है. इधर इस मामले को लेकर गोदाम प्रबंधक नवीन कुमार ठाकुर ने बहादुरपुर थाना में अज्ञात के विरूद्ध शराब चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बता दें कि उक्त गोदाम में 39750 पेटी शराब रखा हुआ था. इसमें बीयर की 17206 व अंगरेजी शराब की 22579 पेटी रखी हुई थी. इसके अलावा 1849 बोतल विभिन्न कंपनियों की शराब खुली हुई रखी हुई थी.
गोदाम की छत से घुस कर चुरायी
गयी शराब.
गोदाम प्रबंधक ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
मामले की जांच में जुटी पुलिस

Next Article

Exit mobile version