बिहार में नहीं थम रहा साइबर अपराध, 24 घंटे में अकेले पटना के 11 लोगों के खाते से कर ली 26.24 लाख की निकासी

साइबर बदमाश लगातार लोगों के खाते से पैसे उड़ा रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में साइबर थाने में फिर से 11 नये केस दर्ज किये गये हैं. इन लोगों के खाते से साइबर बदमाशों ने 26.24 लाख रुपये की निकासी कर ली है.

By Prabhat Khabar | December 8, 2023 8:36 PM

पटना. बिहार में साइबर अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऑनलाइन ट्रेडिंग और इंटरनेट को लेकर लोगों में जागरुकता का अभाव इस कदर है कि साइबर अपराधी अनपढ़ से अधिक पढ़े लिखे लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. पुलिस विभाग की ओर से हो रही त्वरित कार्रवाई के बावजूद अकेले राजधानी पटना में ही रोज दर्जनों मामले दर्ज हो रहे हैं. साइबर बदमाश लगातार लोगों के खाते से पैसे उड़ा रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में साइबर थाने में फिर से 11 नये केस दर्ज किये गये हैं. इन लोगों के खाते से साइबर बदमाशों ने 26.24 लाख रुपये की निकासी कर ली है.

जीएसटी के इंस्पेक्टर के खाते से 29 हजार 875 रुपये की निकासी

सुपौल निवासी व जीएसटी में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत कृष्ण कुमार कन्हैया के खाते से बदमाशों ने 29 हजार 875 रुपये की निकासी कर ली. कृष्ण कुमार ने एक क्रेडिट कार्ड इश्यू कराया था. इतने में ही साइबर बदमाशों का कॉल आ गया और उन लोगों ने उन्हें झांसे में लेकर खाते से रकम की निकासी कर ली.

पटना जिला बल की महिला सिपाही का इंस्टाग्राम पर बनाया फर्जी आइडी

साइबर बदमाशों ने पटना जिला बल की एक महिला सिपाही के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आइडी बना लिया और उनकी एडिट की हुई आपत्तिजनक तस्वीरों को पोस्ट कर दिया. महिला सिपाही को उस आइडी को हटाने का झांसा देकर करीब दो लाख की ठगी कर ली.

Also Read: बिहार में रद्द होंगी 1773 भूमि व भवनहीन स्कूलों की स्वीकृति, दूसरे स्कूलों में पदस्थापित होंगे शिक्षक

महिला पुलिसकर्मी के पति से की तीन लाख की ठगी

पार्ट टाइम जॉब के तहत टास्क पूरा करने पर लाखों कमाने का झांसा देकर एनसीकेएस सैनी से तीन लाख की ठगी कर ली. उनकी पत्नी पुलिसकर्मी हैं और पटना में तैनात हैं.

टिंडर एप पर सुंदर चेहरा देखा और कर ली दोस्ती

आइजीआइएमएस में रहने वाले एक युवक ने टिंडर एप पर एक सुंदर युवती से दोस्ती कर ली. इसके बाद लगातार वह उससे चैट करने लगा. इतने में ही उस युवती ने एक दिन वीडियो कॉल कर सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया और 23 हजार की ठगी कर ली.

पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर कर ली 15.80 लाख की ठगी

मालसलामी निवासी विकास कुमार को पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया और उनसे 15.80 लाख की ठगी कर ली. शुरू में उन्हें पैसे निवेश करने पर कुछ मुनाफा भी दिया. लेकिन बाद में तरह-तरह के बहाने बना कर उनके पैसे का गबन करते गये.

गुगल से अस्पताल का नंबर निकाल किया फोन, एक लाख की निकासी

रामकृष्ण नगर निवासी उज्जवल कुमार ने अपने एक परिचित का इलाज कराने के लिए कोलकाता के शंकर नेत्रालय का नंबर गुगल से निकाला और कॉल कर दिया. इतने में ही साइबर बदमाशों ने झांसे में लिया और खाते से एक लाख की निकासी कर ली. रामकृष्ण नगर निवासी संजय कुमार ने फ्लाइट कैंसिल होने पर गुगल से नंबर निकाल कर संबंधित विमान कंपनी को कॉल किया और फिर साइबर बदमाशों ने झांसे में लेकर खाते से 1.88 लाख की निकासी कर ली. राजाबाजार समनपुरा निवासी गुलाम रब्बानी को सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड की नौकरी देने का झांसा देकर पांच हजार की ठगी कर ली.

एनआइटी की छात्रा के खाते से 58 हजार की निकासी

एनआइटी की छात्रा पदमा शर्मा को उनके क्रेडिट कार्ड का वार्षिक फी बाकी होने का झांसा दिया और एक लिंक भेज कर उनके खाते से 58 हजार रुपये की निकासी कर ली. बहादुरपुर की शबनम सिन्हा को केवाइसी कराने का झांसा देकर उनके खाते से 48 हजार 960 रुपये की निकासी कर ली. जबकि बिजली कनेक्शन कटने का भय दिखा कर सुनील गौतम के खाते से 84 हजार रुपये की निकासी कर ली.

साइबर अपराधियों ने दो खाते से 2. 21 लाख उड़ाए

इधर, मुजफ्फरपुर से मिली जानकारी के अनुसार साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन क्रिप्टो में इनवेस्टमेंट करके मोटी रकम कमाने का झांसा देकर दो युवकों को शिकार बनाकर 2.21 लाख रुपये की ठगी कर ली है. दोनों घटना को लेकर पीड़ित युवकों ने मिठनपुरा व काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहली प्राथमिकी मिठनपुरा थाने में खादी भंडार चौक के गांधी नगर कॉलोनी निवासी सुधीर कुमार लाल ने दर्ज करायी है.

व्हाट्सएप के माध्यम से पार्ट जॉब का दिया ऑफर

प्राथमिकी में बताया है कि उनके मोबाइल पर 13 नवंबर 2023 को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. जिसमें उसको कहा गया कि व्हाट्सएप के माध्यम से पार्ट जॉब का ऑफर दिया. कहा कि गूगल मैप के माध्यम से होटलों की रेटिंग करना होगा. एक रेटिंग के बदले 200 रुपये मिलेगा. पांच से 21 होटल को रेटिंग करना होगा. रेटिंग करके वह पहले दिन 1500 व दूसरे दिन 2400 रुपये कमाया. इसके बाद उसे टेलीग्राम पर एक मेंटर को जोड़ दिया गया. मेंटर ने कहा कि क्रिप्टो में इंवेसमेंट करके आप मोटी रकम कमा सकते हैं.

क्रिप्टो करेंसी में निवेश करवाया

बताया गया है कि इसके बाद से उससे अलग- अलग तिथि में उसको क्रिप्टो करेंसी में निवेश करवाया गया. जालसाजों ने उसको जाल में फंसाकर एक लाख 46 हजार 232 रुपये इंवेस्टमेंट करवाया. उसके खाते में दो लाख सात हजार रुपये दिख रहा था. लेकिन, रुपये निकासी करने के लिए और 20 हजार और रूपये जमा करने को कह रहा था. इसके बाद उसको ठगी का एहसास हुआ तो प्राथमिकी दर्ज करावायी है.

तीन बार में 74 हजार 937 रुपये की निकासी कर ली

इधर, काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार निवासी अद्वितीय कुमार से भी साइबर फ्रॉड के बदमाशों ने क्रिप्टों के माध्यम से मोटी रकम कमाने का झांसा देकर तीन बार में 74 हजार 937 रुपये की निकासी कर ली है. थाने में घटना को लेकर दिये शिकायत में उसने बताया है कि उनको एक दिसंबर को 3:26 बजे टेलीग्राम के माध्यम से विजय भाई नामक व्यक्ति का मैसेज आया इसमें कहा कि उसको रुपये दोगुना करने का लालच दिया गया है. टेलीग्राम एप में विजय भाई नामक व्यक्ति ने उससे छह बार में यह राशि की ठगी कर ली है. उसने इसकी नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर लिखित शिकायत दी है.

Next Article

Exit mobile version