पटना पहुंचा 300 पर्यटकों वाला क्रूज एमवी स्वामी परमहंस, मंगलवार से होगा ट्रायल, देखें तस्वीरें

बिहार में रिवर क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के साथ समझौता किया है. जल्द ही व्यवसायिक रूप से 300 पर्यटकों की क्षमता वाले जलयान एमवी स्वामी परमहंस का परिचालन दीघा घाट से कंगन घाट तक होगा.

By Ashish Jha | August 22, 2023 10:04 PM
undefined
पटना पहुंचा 300 पर्यटकों वाला क्रूज एमवी स्वामी परमहंस, मंगलवार से होगा ट्रायल, देखें तस्वीरें 6

इसका ट्रायल मंगलवार से शुुरु हो गया. पर्यटक क्रूज पटना के सभी घाटों का परिभ्रमण करते हुए कंगनघाट से गुरु गोबिंद सिंह की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर साहिब भी दर्शन के लिये जा सकेंगे.

पटना पहुंचा 300 पर्यटकों वाला क्रूज एमवी स्वामी परमहंस, मंगलवार से होगा ट्रायल, देखें तस्वीरें 7

वहीं,भागलपुर में एमवी राजेंद्र प्रसाद जलयान कहलगांव, सुल्तानगंज, बटेश्वर स्थान होते हुए विक्रमशिला, (डॉल्फिन सेंचुरी) के बीच संचालित होगा.

पटना पहुंचा 300 पर्यटकों वाला क्रूज एमवी स्वामी परमहंस, मंगलवार से होगा ट्रायल, देखें तस्वीरें 8

यह जलयान करीब 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पटना और भागलपुर के गंगा घाटों की सैर कराएगा.ट्रायल सफल होने के बाद इसके व्यवसायिक कार्यक्रम का उद्घाटन आने वाले दिनों में उपमुख्यमंत्री करेंगे.

पटना पहुंचा 300 पर्यटकों वाला क्रूज एमवी स्वामी परमहंस, मंगलवार से होगा ट्रायल, देखें तस्वीरें 9

बिहार पर्यटन विकास निगम ने जलयान की किराये की सूची भी जारी कर दिया है. जलयान से 45 मिनट घुमने के लिये आमलोगों को 300 रुपये देने पड़ेंगे.

पटना पहुंचा 300 पर्यटकों वाला क्रूज एमवी स्वामी परमहंस, मंगलवार से होगा ट्रायल, देखें तस्वीरें 10

एक घंटे की पैकेज बुकिंग का किराया 30000 रुपये, 2 घंटे का 50000 रुपये, 4 घंटे का 100000 रुपये, 6 घंटे का 125000 रुपये और 8 घंटे का 150000 रुपये निर्धारित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version