बेगूसराय में दो दिन से गायब महिला की हत्या, गन्ने के खेत से मिला शव, सीमा विवाद में उलझी दो थाने की पुलिस

बेगूसराय के छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र की पुरपथार गांव की एक महिला की गुरुवार की दोपहर बाद गन्ना के खेत से शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. वहीं, दो थाने की पुलिस देर रात तक सीमा विवाद में उलझी रही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2022 9:32 PM

बिहार के बेगूसराय जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र की सहुरी पंचायत अंतर्गत पुरपथार गांव की रहनेवाली पशुचारा काटने गयी एक महिला की गुरुवार की दोपहर बाद गन्ना के खेत से शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक महिला की पहचान छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत अंतर्गत पुरपथार गांव निवासी फुलेना पासवान की 40 वर्षीया पत्नी रंजू देवी के रूप में की गयी. महिला की डेडबॉडी मिलने की खबर मिलते ही ग्रमीणों का बड़ा हुजुम घटनास्थल पर उमड़ पड़ा. सूचना देने के देर बाद पहुंची पुलिस प्रशासन के प्रति गुस्साये लोगों मुर्दाबाद के नारे लगाये.

दो दिन पूर्व पशु का चारा काटने गयी थी, गन्ने के खेत से मिला शव

मृत महिला के पति सीमावर्ती गांव नयानगर के कुछ असामाजिक तत्वों और शराब माफियाओं पर सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं स्थानीय ग्रामीण और परिजन फॉरेंसिक टीम बुला कर जांच कराने एवं हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने मांग कर रहे थे. ग्रामीण और परिजन अपराधियों को चिह्नित कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग पुलिस प्रशासन से की. बताया जाता है कि उक्त महिला मंगलवार को सीमावर्ती जिला समस्तीपुर अंतर्गत हसनपुर थाना क्षेत्र के नयानगर गांव से सटे दिघरा चौर में मवेशी चारा काटने गयी थी और वापस नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने गायब महिला को काफी खोजबीन की, फिर भी दो दिनों से कुछ पता नहीं चल सका था.

Also Read: औरंगाबाद के सहरसा में पहले विवाहिता को जमकर पीटा, फिर केरोसिन डाल कर जिंदा जलाया
सीमा विवाद में उलझी हसनपुर और छौड़ाही थाने की पुलिस

परिजनों के मुताबिक गांव वाले के सहयोग से बहियार मे ढ़ुढ़ने के क्रम में उक्त बहियार में घास का एक बोरी बिखरा पड़ा मिला था. जिस बहियार में महिला पशु चारा के लिए गयी थी. परिजनों का आरोप है कि महिला के गायब होने की लिखित शिकायत बुधवार 30 नबंबर को छौड़ाही पुलिस से की थी. पुलिस घटनास्थल तक पहुंची जरूर, लेकिन पुलिस पदाधिकारी ने घटनास्थल हसनपुर थाना क्षेत्र में होने का हवाला देकर वहां लिखित शिकायत करने को कहा. हालांकि छौड़ाही पुलिस ने परिजनों के लिखित शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया था. बताया जाता है गुरुवार को परिजन हसनपुर थाना जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि इसी बीच उक्त बहियार में एक महिला के शव मिलने की सूचना मिली. समाचार लिखे जाने तक सीमा विवाद को लेकर छौड़ाही, सीमावर्ती रोसड़ा, हसनपुर थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही थी.

Next Article

Exit mobile version