समस्तीपुर में बदमाशों ने लूटपाट के दौरान दो व्यवसायियों को मारी गोली, हवाई फायरिंग करते हुए भागे

Bihar Crime news: घायल व्यवसायी की पहचान मथुरापुर ओपी क्षेत्र निवासी संजय कुमार साह और विनोद कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल व्यवसायियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने घायलों को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 11, 2022 1:06 AM

Bihar crime: बिहार के समस्तीपुर जिले में बेखौफ बदमाशों ने फिर से एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यहां बदमाशों ने दो व्यापारियों के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया. लगभग 5 लाख रुपये लूट होने की सूचना मिली है. घटना बूढ़ी गंडक पुल के पास की है. इधर, फायरिंग की आवाज सुनकर जब स्थानीय लोग व्यवसायी को बचाने के लिए दौड़े तब बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हावई फायर करते हुए मौके से भाग गये.

घायलों को सदर अस्पताल से रेफऱ किया गया

घायल व्यवसायी की पहचान मथुरापुर ओपी क्षेत्र निवासी संजय कुमार साह और विनोद कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल व्यवसायियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने घायलों को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल उठाए है.

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर घायल व्यवसायियों से पूछताछ की. घायल व्यवसायी संजय कुमार साह और विनोद कुमार दोनों रिश्ते में भाई हैं. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि बाजार समिति में दुकान बंद कर बाइक से गोला रोड स्थित अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पहले उनको धक्का दिया. फिर रुपयों से भरा बैग छिनकर भागने की कोशिश करने लगे. विरोध करने पर बदमाशों ने उनको गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गये. बता दें कि व्यवसायियों ने बैग में कितने रुपये थे, इस बात की जानकारी नहीं दी है. हालांकि 5 लाख रुपये लूट की होने की सूचना मिली है.

जल्द ही बदमाशों को किया जाएगा गिरफ्तार- डीएसपी

घटना को लेकर सदर डीएसपी ने बताया कि घायल व्यवसायियों से पूछताछ की गयी है. बदमाशों कि गिरफ्तारी के लिए इलाके को सील कर दिया गया है. बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि घटना के बाद से इलाके के लोगों में रोष का माहौल है. लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए है.

Next Article

Exit mobile version