बिहार: नवादा में बदमाशों ने की अधेड़ की हत्या, घर से महज चार सौ मीटर की दूरी पर मिला शव

crime News: बिहार के नवादा में एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, मृतक के शव पर चोट के निशान है.

By Sakshi Shiva | November 21, 2023 2:13 PM

Crime News: बिहार के नवादा में एक अधेड़ का शव बरामद किया गया है. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, मृतक के शव पर चोट के निशान है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. हत्या की यह वारदात जिले के रजौली थाना क्षेत्र के भौर गांव की है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ पंकज कुमार, थानाध्यक्ष पवन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. मृतक की पहचान भौर गांव के पहले वाले दर्शन यादव के बेटे के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक के सिर में चोट के निशान है.


मृतक क परिजनों में मचा कोहराम

पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है. घटना के संबंघ में रजौली डीएसपी ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा. बताया जाता है कि मृतक बीते शाम से लापता था. परिजनों ने आशंका जताई है कि शराब पीने के दौरान हुई झगड़े और मारपीट में इस वारदात को अंजाम दिया गया होगा. मंगलवार को अधेड़ का शव बरामद किया गया है. इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. इस वारदात के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और वह रोने लगे. पूरे गांव में हत्या की घटना की चर्चा हो रही है. फिलहाल, वारदात के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. बताया जाता है कि मृतक का भतीजा चौकीदार के पद पर कार्यरत है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Also Read: बिहार: नालंदा में युवक की गोली मारकर हत्या, बचाने गए शख्स पर बदमाशों ने किया चाकू से हमला
हत्या से पहले मारपीट का आरोप

पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है. एसडीपीओ पंकज कुमार ने कहा है कि इस मामले की पूरी तहकीकात की जाएगी कि मौत कैसे हुई है. परिजनों के लिखित आवेदन देने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, मृतक के परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. परिजनों का कहना है कि बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. हत्या से पहले मारपीट की भी बात कही जा रही है.

Also Read: बिहार: लखीसराय में सनकी आशिक की गोली से जख्मी युवती की भी हुई मौत, सामने आया हत्यारे का लिखा लेटर

Next Article

Exit mobile version