कोरोना मरीजों में सुधार का सिलसिला जारी, बिहार में रिकवरी रेट हुआ 92.74 प्रतिशत

बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की सेहत में सुधार का सिलसिला जारी है. सितंबर के आखिरी तारीख को राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 92.74 फीसदी हो गया है.

By Prabhat Khabar | October 1, 2020 6:23 AM

पटना : बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की सेहत में सुधार का सिलसिला जारी है. सितंबर के आखिरी तारीख को राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 92.74 फीसदी हो गया है. इधर राज्य में एक लाख 31 हजार 383 सैंपलों की जांच की गयी जिसमें 1435 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये.

राज्य में अब तक कुल 72 लाख 66 हजार 150 सैंपलों की जांच की जा चुकी है जिसमें एक लाख 82 हजार 906 कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इधर कोरोना पॉजिटिव होनेवाले एक लाख 69 हजार 625 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सर्वाधिक 225 कोरोना पॉजिटिव पटना जिला में और 118 कोरोना पॉजिटिव पूर्णिया जिला में पाये गये हैं. इसके अलावा अररिया में 43, अरवल में नौ, औरंगाबाद में 16, बांका में 42, बेगूसराय में 21, भागलपुर में 44, भोजपुर में पांच, बक्सर में 20, दरभंगा में 16, पूर्वी चंपारण में 35, गया में 67, गोपालगंज में 43, जमुई में 42, जहानाबाद में 17 व कैमूर में 13 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

कटिहार में 45, खगड़िया में तीन, किशनगंज में 39, लखीसराय में 43, मधेपुरा में 67, मधुबनी में 52, मुंगेर में 32, मुजफ्फरपुर में 62, नालंदा में 57, नवादा में नौ, रोहतास में 19, सहरसा में सात, समस्तीपुर में 23, सारण में 19, शेखपुरा में 21, शिवहर में चार, सीतामढ़ी में 27, सीवान में 17, सुपौल में 36, वैशाली में 33 और पश्चिम चंपारण जिला में 33 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

इसके अलावा किशनगंज में पश्चिम बंगाल के तीन, पटना में रांची, दिल्ली व देवघर का एक-एक, रोहतास में चंदौली का एक, भागलपुर में गोड्डा का एक और वैशाली में जमशेदपुर के एक व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version