बगहा में टला बड़ा हादसा, बीच गंडक नदी में फंसी ओवरलोडेड नाव, पिकनिक से लौट रहे थे सैकड़ों लोग

बिहार में एक बड़ा नाव हादसा टल गया. पहली जनवरी को पिकनिक मना कर लौट रहे एक ओवरलोडेड नाव बीच गंडक नदी में फंस गयी. नाव पर 100 से अधिक लोग सवार थे. ओवरलोडेड नाव दियारा से लोगों को लेकर शहर के गोड़िया पट्टी घाट आ रही थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2023 8:17 PM

बगहा. बिहार में एक बड़ा नाव हादसा टल गया. पहली जनवरी को पिकनिक मना कर लौट रहे एक ओवरलोडेड नाव बीच गंडक नदी में फंस गयी. नाव पर 100 से अधिक लोग सवार थे. ओवरलोडेड नाव दियारा से लोगों को लेकर शहर के गोड़िया पट्टी घाट आ रही थी. तभी पानी कम होने के कारण बड़ी नाव गंडक नदी के बीच फंस गयी. नदी के गाद में नाव फंसने से उस पर सवार सभी लोगों में दहशत देखी गयी. चालक की सूजबूझ से बड़ा नाव हादसा होते होते टल गया.

नदी के गाद में फंस गयी नाव

जानकारी के अनुसार रविवार को सैकड़ों लोगों से भरी बड़ी नाव गंडक नदी के बीच धार में फंस गयी. इसके कारण काफी देर तक नाव पर सवार लोग नदी में ही फंसे रहे. नव वर्ष के अवसर पर सभी लोग शहर से दियारा इलाके में पिकनिक मनाने के लिए गये थे. घटना गोड़िया पट्टी घाट के पास की है. नाव के बीच नदी में फंसने के सूचना के बाद छोटी नावें हादसा स्थल पर पहुंची और लोगों को वहां से बाहर लाने का काम किया.

सभी नाव सवार को बचाया गया 

नाव पर सवार लोगों ने बताया कि पिकनिक मनाने के बाद सभी नाव पर सवार होकर लौट रह थे. इसी दौरान नाव नदी के बीच फंस गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. छोटी नावों की मदद से लोगों को बारी बारी से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की कवायद शुरू की गई.

Next Article

Exit mobile version