विवाहिता के साथ गैंग रेप प्राथमिकी दर्ज
मैनाटांड़, बेतियाः प्रखंड क्षेत्र के पिड़ारी गांव में विवाहिता के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इनरवा थाना में आवेदन देकर गांव के ही पांच लोगों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना शुक्रवार की है.... पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है. पुलिस ने पीड़िता को […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
November 13, 2013 5:00 AM
मैनाटांड़, बेतियाः प्रखंड क्षेत्र के पिड़ारी गांव में विवाहिता के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इनरवा थाना में आवेदन देकर गांव के ही पांच लोगों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना शुक्रवार की है.
...
पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है. पुलिस ने पीड़िता को 164 के बयान के लिए न्यायालय भेजा. उसकी मेडिकल जांच करायी. प्राथमिकी के मुताबिक वह अपने घर में अकेली सोयी थी. इसी बीच ग्रामीण वकील मियां, अवधेश कानू, खुफी कानू, छोटेलाल प्रसाद व मुख्तार मियां उसके घर में घुस गये. बारी-बारी से उसके साथ मुंह काला किया. ग्रामीणों की मानें तो पहले तो पंचायती के आधार पर मामला सलटाने का प्रयास किया गया. मामला नहीं सुलझने पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
ये भी पढ़ें...
December 15, 2025 4:26 PM
December 10, 2025 4:43 PM
November 30, 2025 5:36 PM
November 29, 2025 5:09 PM
November 24, 2025 6:15 PM
November 23, 2025 5:32 PM
November 17, 2025 2:00 PM
November 8, 2025 2:00 PM
November 7, 2025 5:50 PM
November 7, 2025 1:28 PM
