तीन बच्चों के बाप ने गूंगी लड़की से किया दुष्कर्म

जगदीशपुर : तीन बच्चे के एक बाप ने अपने पुत्री समान गुंगी बच्ची को अपने हवस का शिकार बनाया. घटना नौतन थाना के दक्षिणी तेल्हुआ गांव की है. दुष्कर्म आरोपी शर्मा सहनीने गांव के एक गुंगी लड़की काल्पनिक नाम (सीता)को बहला-फुसला कर शुक्रवार की दोपहर अपने घर में ले गया. उस वक्त शर्मा सहनी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 9:38 AM
जगदीशपुर : तीन बच्चे के एक बाप ने अपने पुत्री समान गुंगी बच्ची को अपने हवस का शिकार बनाया. घटना नौतन थाना के दक्षिणी तेल्हुआ गांव की है. दुष्कर्म आरोपी शर्मा सहनीने गांव के एक गुंगी लड़की काल्पनिक नाम (सीता)को बहला-फुसला कर शुक्रवार की दोपहर अपने घर में ले गया.
उस वक्त शर्मा सहनी के घर वाले नहीं थे. जब पीड़िता ने इस बात को अपने परिजनों से बताया तो गांव के कुछ लोगों ने उसके परिवारवालों को समझा-बुझा कर मामला रफा-दफा करा दिया.
नौतन थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि घटना सूचना मिली हैं कि दारोगा को दक्षिणी तेल्हुआ में भेजा गया है. बताया जाता है कि गांव के कतिपय तत्व पीड़िता को थाना तक पहुंचने नहीं दे रहे है. गांव के लोगों ने इसकी गुप्त सूचना थाना को दी. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.