बिहार में पीला पर रहा है गेंहू का पौधा, पहले पटवन के बाद भी किसानों के पास यूरिया नहीं, किया प्रदर्शन

पताही प्रखंड के किसानों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर यूरिया खाद एवम बिजली विभाग से मीटर उपलब्ध कराने के लिए विराट प्रदर्शन किया. किसान मजदूर विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष नवल किशोर सिंह इस प्रदर्शन की अध्यक्षता की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2022 9:31 PM

मोतिहारी. पताही प्रखंड के किसानों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर यूरिया खाद एवम बिजली विभाग से मीटर उपलब्ध कराने के लिए विराट प्रदर्शन किया. किसान मजदूर विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष नवल किशोर सिंह इस प्रदर्शन की अध्यक्षता की.

हजारों किसानों ने किया प्रदर्शन  

वहीं इस विराट प्रदर्शन में हजारों किसानों ने भाग लिया. किसानों की मुख्य मांग यूरिया उपलब्ध कराना था. किसानों का कहना था कि गेहूं का प्रथम पटवन हो गया है, किन्तु यूरिया नहीं मिलने के कारण गेहूं का पौधा पिला पर गया है. कहीं कहीं अगर यूरिया उपलब्ध भी होती है, तो उसे ब्लैक में बेचा जा रहा है.

मांग पत्र सौंपा

यूरिया के अलावा किसानों की एक और मांग बिजली विभाग से मीटर उपलब्ध कराने की भी रही. किसानों द्वारा कहा गया कि जो पैसा दे रहे हैं उनका मीटर लग जा रहा है, वहीं किसानों ने सीओ सह बीडीओ सौरव कुमार को अपना मांगपत्र लिखित रूप में सौंपा.

होगी दुकानदारों के साथ बैठक

किसानों को सीओ सह बीडीओ सौरव कुमार ने कहा कि कल ही प्रखंड के सारे दुकानदारों के साथ मीटिंग कर सारी जानकारी ली जाएगी. यूरिया की कमी के लिए उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी. उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version