मोतिहारी में इलाज के दौरान मरीज की मौत, मृतक के परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर काटा बवाल

मोतिहारी के नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. इसके बाद मृतक के परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर बवाल काटा.वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि नर्सिंग होम अथवा मृतक के परिजन के तरफ से आवेदन नहीं मिला है.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 16, 2022 4:58 PM

मोतिहारी: जिले एक बड़ी खबर आ रही है. जिले के एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. इसके बाद मृतक के परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर बवाल काटा. वहीं, इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय थाना की पुलिस मूकदर्शक बनी रही.

मरीज के बाद हंगामा

मामला पूर्वी चंपारण जिला के छतौनी थाना क्षेत्र स्थित रहमानिया नर्सिंग होम का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अलौरा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय सलामुद्दीन अंसारी की तबीयत खराब होने पर 13 सितंबर को रहमानिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. नर्सिंग होम में सलामुद्दीन को डेंगू होने की बात बताकर उसका इलाज शुरू किया गया. लेकिन शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. चिकित्सकों का कहना है कि मौत हार्ट अटैक से हुई है. इस बात पर मृतक के परिजनों ने सवाल उठाए.

परिजनों ने की तोड़फोड़

इसके बाद अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ से परिजनों की कहासुनी शुरू हो गई. बाद अस्फताल में तोड़फोड़ और हाथापाई भी होने लगी. जिससे नर्सिंग होम में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना के बाद छतौनी पुलिस मौके पर पहुंचकर केवल तमाशबीन बनी रही. नर्सिंग होम में जब ज्यादा तोड़फोड़ होने लगी तब नर्सिंग होम के स्टाफ ने मोर्चा संभाला. उसके बाद मामला शांत हुआ.

‘अभी आवेदन नहीं मिला है’

वहीं , इस मामले को लेकर छतौनी थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम गई थी. साथ में नगर थाना की पुलिस भी पहुंची थी. कुछ देर के लिए नर्सिंग होम में अफरा-तफरी का माहौल था. लेकिन अब सब कुछ शांत है. नर्सिंग होम अथवा मृतक के परिजन के तरफ से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version