को-ऑपरेटिव बैंक में 57 लाख का फर्जीवाड़ा, मैनेजर सस्पेंड

पकड़ीदयाल को-ऑपरेटिव बैंक के 14 लोगों के खातों से 57 लाख रुपये की फर्जी निकासी की गयी है. इसमें बैंक मैनेजर ही मास्टरमाइंड निकला.

By Shaurya Punj | March 15, 2020 4:16 AM

मोतिहारी : पकड़ीदयाल को-ऑपरेटिव बैंक के 14 लोगों के खातों से 57 लाख रुपये की फर्जी निकासी की गयी है. इसमें बैंक मैनेजर ही मास्टरमाइंड निकला. फर्जी तरीके से निकाली गयी राशि 2009 की फसल बीमा की थी. 2015 में बैंक में खाताधारकों के खाते में भेजनी थी. राशि विलंब से आवंटित हुई थी. मामले में फर्जीवाड़े को ले बैंक के प्रबंधक मुकेश कुमार सिन्हा को निलंबित कर दिया गया है. सभी खाताधारक पताही प्रखंड के महमादा गांव के हैं.

इसमें पीड़ित पूर्व पैक्स अध्यक्ष चंद्रकिशोर कुमार ने प्रबंधक मुकेश कुमार सिन्हा को आरोपित करते हुए छतौनी थाने में मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी के अनुसार 20 सितंबर, 14 को आवेदक की मां ने 29 हजार और स्वयं पैक्स अध्यक्ष ने 27 हजार केसीसी ऋण जमा कराया. प्रबंधक ने उसे लेजर में चढ़ाया, लेकिन कंप्यूटर में फीड नहीं किया. लोन डिमांड होने के कारण एमडी से शिकायत व निर्देश के बाद प्रबंधक ने 52 हजार रुपये फीड किया.

इसके बाद 16 जून, 15 को जिप सदस्य आशा सिंह सहित 14 खाताधारकों के खाते से 15 लाख 11 हजार दो सौ 45 रुपये की निकासी फर्जी ढंग से की गयी. जून, 15 के बाद 2016 तक इन्हीं खातों से 42 लाख की निकासी फर्जी ढंग से की गयी. राशि 2009 के रबी, आलू, गेहूं बीमा की थी. एक लाभुक को एक लाख हेक्टेयर बीमा का 62 हजार 805 रुपये आलू बीमा मद में दिया गया था, जिसमें उक्त फर्जीवाड़ा किया गया.

Next Article

Exit mobile version