महिला से तीस हजार छीने
मोतिहारी : नगर थाना चौक पर बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टामार एक महिला से पर्स छीन लिया. उसके पर्स में तीस हजार नकद के अलावा चेकबुक व पासबुक थे. घटना को लेकर चांदमारी मोहल्ले की द्रोपदी देवी ने नगर थाना में आवेदन दिया है. बताया कि एडीबी से पैसा निकाल घर जा रही थी. नगर […]
मोतिहारी : नगर थाना चौक पर बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टामार एक महिला से पर्स छीन लिया. उसके पर्स में तीस हजार नकद के अलावा चेकबुक व पासबुक थे. घटना को लेकर चांदमारी मोहल्ले की द्रोपदी देवी ने नगर थाना में आवेदन दिया है. बताया कि एडीबी से पैसा निकाल घर जा रही थी. नगर थाना चौक पर पहुंची तो पीछे से तेज रफ्तार बाइक से दो बदमाश आये और हाथ से पर्स छीन फरार हो गये. नगर पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
महिला को पीट किया जख्मी, प्राथमिकी
मोतिहारी. हनुमानगढ़ी मोहल्ले में बच्चों के विवाद में तलमुन नेशा को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. उन्होंने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मोहल्ले के भरत प्रसाद, उसकी पत्नी के अलावा चार अज्ञात को आरोपित किया है. बताया कि दरवाजे पर बैठी थी. इसी दौरान सभी आरोपियों ने हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर चढ़ गाली-गलौज की. विरोध करने पर पीटकर घायल कर दिया. गले से सोने का चेन छीनने का भी आरोप लगाया है. नगर पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
