पटना के जेपी गंगा पथ वे समेत शहर के सभी चौक चौराहों पर लगाए जा रहे CCTV कैमरे, चार पार्किंग स्थल भी बनेगा

Bihar News: जेपी गंगा पथ पर आने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हर दिन हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर पुलिस ने यह फैसला लिया है. इसलिए इस पथ पर चार पार्किंग स्थल भी बनाया जायेगा. जिससे जाम की समस्या से छूटकार मिल सकेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2022 11:30 AM

बिहार की राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ वे से लेकर शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही गंगा पथ पर दो पुलिस वाहन और 12 पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. बता दें कि गंगा पाथ वे और शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर जो CCTV कैमरे लगाए जा रहे है. यह काम पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल परियोजना के अंतर्गत कराया जा रहा हैं. इसके साथ ही इमरजेंसी कॉल बॉक्स, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क का काम भी तेजी किया जा है. जानकारी के अनुसार जेपी गंगा पथ पर आने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसलिए इस पथ पर चार पार्किंग स्थल भी बनाया जायेगा. जिससे जाम की समस्या से छूटकारा मिल सकेगी.

अब स्पीड पर लगेगी लगाम

बता दें कि जेपी गंगा पथ पर गाड़ियों की स्पीड बढ़ जाती है. हर दिन तेज रफ्तार गाड़ियां लोगों की जान ले रही है. हर दिन सड़क हादसा की खबर मिलती रहती है. इसी को देखते हुए पुलिस ने CCTV कैमरे लगाने का काम कर रही है. इस कैमरे को इसलिए लगाया जा रहा है, ताकि अधिक गति से वाहन चलाने वालों को पकड़ा जा सके. अब जो भी वाहन चालक तय गति सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक पर वाहन चलायेंगे, उनके घर जुर्माने की रसीद पहुंच जायेगी.

जेपी गंगा पथ वे पर चार पार्किंग स्थल बनेगा

जानकारी के अनुसार चार पार्किंग स्थल बनाया जाएगा. पहला गंगा पथ गोलंबर के पास दोनों ओर एक-एक, वहीं तीसरा पार्किंग पाटी पुल घाट के पास, चौथा पार्किंग स्थल पीएमसीएच के पास बनाया जाएगा. अधिक गति से चलने वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा. पटना जेपी गंगा पथ वे पर लगातार हो रही चेन स्नेचिंग और छिनतई की घटनाओं को रोकने के लिए दो सब इंस्पेक्टर, चार कांस्टेबल व दस क्विक मोबाइल के जवानों की तैनाती की गयी है. यह टीम पटना के सेंट्रल एरिया के उन जगहों पर पर तैनात की गई है.

Next Article

Exit mobile version