CBSE: सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए तारीख से पहले आवेदन, पैसा पाने के लिए करना होगा ये काम

CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस साल 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर 11वीं में पढ़ने वाली सिंगल गर्ल चाइल्ड को स्कॉलरशिप देगा. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक बढ़ा दी गयी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 18, 2022 8:29 PM

CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस साल 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर 11वीं में पढ़ने वाली सिंगल गर्ल चाइल्ड को स्कॉलरशिप देगा. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक बढ़ा दी गयी है. सीबीएसइ सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2022 (single girl child scholarship 2022) के लिए आधिकारिक वेबसाइट (cbse.nic.in) पर पंजीकरण कराना है. बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर ही लिंक दिया गया है. सभी स्कूलों को कहा गया है कि छात्राओं का आवेदन हर हाल में 12 दिसंबर तक सत्यापित कर दिया जाये.

माता-पिता की इकलौती बालिका संतान को सीबीएसइ की ओर से स्कॉलरशिप दिया जाना है. जो छात्राएं शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में सीबीएसई स्कूलों से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण करके सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों से कक्षा 11वीं में पढ़ रही हैं, वे सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2022 के लिए आवेदन कर सकती हैं. बोर्ड ने पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है. सीबीएसई मेधावी एकल छात्राओं को सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप प्रदान करता है, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान है. इसके लिए आवेदन संस्थान की वेबसाइट पर कर सकते हैं.

CBSE कक्षा 10वीं की परीक्षा 60 प्रतिशत या अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण की है और कक्षा 11वीं और 12वीं में अपनी स्कूली शिक्षा जारी रख रही हैं. जिन छात्राओं को वर्ष 2021 में स्कॉलरशिप मिल चुका है, उन्हें रीन्यू के लिए आवेदन करना होगा. बोर्ड की ओर से कहा गया है कि इस योजना का उद्देश्य लड़कियों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने में माता-पिता के प्रयासों को पहचानना और मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करना है.

Next Article

Exit mobile version