Buxar News: जिले के 915 मौजों का प्रपत्र पांच का काम पूरा, 194 में लगेगा दो-तीन दिन का समय

Buxar News: जिले में चल रहे विशेष सर्वे का काम प्रथम चरण में भू स्वामी के द्वारा प्रपत्र दो लिया जा रहा है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | March 18, 2025 8:31 PM

बक्सर

. जिले में चल रहे विशेष सर्वे का काम प्रथम चरण में भू स्वामी के द्वारा प्रपत्र दो लिया जा रहा है. वही विशेष सर्वे अमीन के द्वारा प्रपत्र पांच भरा जा रहा है. जिले में 1109 मौजा में काम चल रहा है. लेकिन अभी तक 915 मौजा में विशेष सर्वे अमीन के द्वारा प्रपत्र पांच भरा जा चुका है. वही 194 मौजा का काम दो तीन दिन में पूरा कर लिया जाएगा. वही अगले सप्ताह से ऐसे सिवान जहां तीन सिवान आपस में मिलेंगे, उसका सर्वें का काम अगले सप्ताह से शुरु किया जाएगा. . वही विभागीय सूत्रों को माने तो मौजा के प्रपत्र पांच के काम में तेजी आई है.915 मौजा का काम पूरा कर लिया गया है, जबकि 194 मौजा में काम जारी है और यह काम दो-तीन दिन में पूरा कर लिया जाएगा.

इस प्रकार, मौजा के प्रपत्र पांच के काम में तेजी आई है और जल्द ही यह काम पूरा कर लिया जाएगा.इसके अलावा, त्रिशिवाना के काम को अगले सप्ताह से शुरू किया जाएगा. यह काम भी जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इससे संबंधित अधिकारियों ने बताया कि काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मौजा के प्रपत्र पांच के काम को पूरा करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है.यह टीम काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही है. इस प्रकार, मौजा के प्रपत्र पांच के काम में तेजी आई है और जल्द ही यह काम पूरा कर लिया जाएगा.इसके अलावा, त्रिशिवाना के काम को अगले सप्ताह से शुरू किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है