बक्सर : पंखे से लटका मिला महिला का शव, मायके वालों ने जतायी हत्या की आशंका

बक्सर : बिहार के बक्सर जिले में राजपुर थानांतर्गत कुसहीं गांव में बीती रात एक महिला ने कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस उपाधीक्षक :सदर: शैशव यादव ने आज बताया कि मृतका का नाम रबीना देवी है और उसका शव उसके ससुराल में पंखे की कुंडी से लटका मिला. उन्होंने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2018 3:30 PM

बक्सर : बिहार के बक्सर जिले में राजपुर थानांतर्गत कुसहीं गांव में बीती रात एक महिला ने कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस उपाधीक्षक :सदर: शैशव यादव ने आज बताया कि मृतका का नाम रबीना देवी है और उसका शव उसके ससुराल में पंखे की कुंडी से लटका मिला. उन्होंने बताया कि दिनारा थाना अंतर्गत गिरधरियां गांव निवासी रबीना की शादी दो साल पहले राजपुर थानांतर्गत कुसहीं गांव निवासी अमित शाह के साथ हुई थी.

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि रबीना के मायके वालों ने ससुराल के लोगों द्वारा अपनी बेटी की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है. उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें-
सीवान : अचानक रात को औचक निरीक्षण के लिए सदर अस्पताल पहुंचे डीएम, फिर जो हुआ…