बिहार में तीन साल से जमे प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों का होगा तबादला, विभाग ने मांगी सूची

पंचायती राज विभाग ने सभी जिलाधिकारियों और जिला पंचायती राज पदाधिकारियों से तीन साल से अधिक समय से एक स्थान पर काम करने वाले प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों की सूची 12 जून तक इ-मेल के माध्यम से मांगी है.

By Prabhat Khabar | June 5, 2023 11:11 PM

बिहार के पंचायती राज विभाग ने तीन साल या उससे अधिक समय से एक ही स्थान पर जमे प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों की सूची मांगी है. यह सूची 12 जून से पहले भेजनी है. इस सूची में शामिल ऐसे सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों का जून में एक जगह से दूसरे जगह ट्रांसफर किया जायेगा. विभाग ने इसके साथ ही प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को पोस्टिंग के लिए तीन प्रमंडल के तीन जिलों के चयन का विकल्प भी दिया है.

ट्रांसफर के लिए दिया गया जिला चयन करने का विकल्प

राज्य के प्रखंडों में लगातार तीन साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर काम करने वाले प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को अपने पदस्थापन के लिए तीन प्रमंडलों और उसमें एक- एक जिला का चयन करने का विकल्प दिया गया है. उनकी च्वाइस के आधार पर तीन प्रमंडलों के तीन जिलों में किसी एक जिले में विभाग द्वारा उनका स्थानांतरण किया जायेगा.

12 जून तक इ-मेल से देनी है सूची 

इस किये जाने वाले ट्रांसफर को लेकर पंचायती राज विभाग ने सभी जिलाधिकारियों और जिला पंचायती राज पदाधिकारियों से तीन साल से अधिक समय से एक स्थान पर काम करने वाले प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों की सूची 12 जून तक इ-मेल के माध्यम से मांगी है.

Also Read: जदयू एमएलसी, राजद नेताओं और रेत कारोबारियों के 24 ठिकानों पर ईडी का छापा, कई अहम दस्तावेज जब्त

रिपोर्ट भेजने के लिए जारी किया गया प्रारूप 

पंचायती राज विभाग द्वारा एक प्रारूप भी जारी किया गया है , जिसके आधार पर पदाधिकारियों की रिपोर्ट भेजनी है. इसमें प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी का नाम, जिला, प्रखंड के साथ उनकी च्वाइस पोस्टिंग का प्रमंडल और जिला भेजना होगा. विभाग इसके आधार पर उनकी पोस्टिंग करेगा.

Next Article

Exit mobile version