रोहिणी को देखकर भगवान से लड़ने का दिल कर रहा.. BJP सांसद निशिकांत दुबे का लालू यादव की बेटी को लेकर ट्वीट

लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी दे दी. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे भी रोहिणी के इस फैसले से भावुक हुए और खुद को नहीं रोक सके. उन्होंने एक ट्वीट के जरिये अपनी कसक बयां की है. निशिकांत दुबे ने रोहिणी की तस्वीर भी शेयर की है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 6, 2022 1:12 PM

राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने नयी जिंदगी दे दी. सिंगापुर में लालू यादव को रोहिणी की किडनी लगायी गयी और प्रत्यारोपण सफल हुआ. रोहिणी की चर्चा अब हर तरफ हो रही है. उनके इस फैसले ने एकबार फिर से वैसे लोगों के मुंह पर तमाचा मारा है जो बेटी को बोझ समझते हैं और बेटे की चाहत ही जिनके दिल व दिमाग पर हावी रहती है. रोहिणी आचार्य को चारो तरफ से आशीर्वाद मिल रहे हैं और शाबासी भी दी जा रही है. इसी क्रम में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) भावुक हो गये और अपनी कसक सार्वजनिक रूप से बयां करने से खुद को नहीं रोक सके.

लालू यादव को बेटी रोहिणी ने दी किडनी

लालू यादव पिछले कुछ सालों से काफी बीमार चल रहे थे. उनकी किडनी मात्र 20 फीसदी ही काम कर रही थी. लेकिन राजद सुप्रीमो के इस दौर में उनका परिवार बेहद मजबूती से उनके साथ खड़ा रहा. लालू यादव की बेटियों की चर्चा अक्सर होती रही है. लेकिन उनकी दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी ने जब अपनी एक किडनी अपने पिता को दिया तो सबने एक सुर में कहा- औलाद हो तो ऐसी हो, बेटी ने मिसाल पेश किया है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे भी रोहिणी आचार्य को लेकर एक ट्वीट किये हैं.

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे हुए भावुक

झारखंड के गोड्डा से लगातार तीन बार जीते सांसद निशिकांत दुबे ने रोहिणी आचार्य की तस्वीर को ट्वीट करके अपनी कसक जाहिर किये. उन्होंने लिखा कि ‘मुझे भगवान ने बेटी नहीं दी, आज रोहिणी आचार्य को देखकर सचमुच भगवान से लड़ने का दिल कर रहा है. मेरी नानी हमेसा कहती थी, बेटा से बेटी भली जो कुलवंती हो’. प्रभात खबर डिजिटल से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस दौर में बड़े-बड़े धनवानों को पैसे हाथ में लेकर डोनर ढूंढते देखता हूं उस दौर में बेटी को अपने पिता के लिए ऐसे फैसले लेते देखना किसी भी इंसान को भावुक करता है.


Also Read: VIDEO: ‘बेटी रोहिणी के का हाल बा…’ किडनी लगने के बाद लालू यादव का पहला संदेश भी जारी, जानें क्या कहा..
बिहार निवासी निशिकांत दुबे दो बेटों के पिता

बता दें कि निशिकांत दुबे बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले हैं और झारखंड के गोड्डा से भाजपा उन्हें उम्मीदवार बनाती आई है. निशिकांत दुबे गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार जीत चुके हैं. उनकी दो संतानें हैं. निशिकांत दुबे दो बेटों के पिता हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी किया ट्वीट

भाजपा के कद्दावर नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी रोहिणी आचार्य के इस फैसले की तारीफ की है. गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि ”बेटी हो तो रोहणी आचार्य जैसी” गर्व है आप पर… आप उदाहरण होंगी आने वाली पीढ़ियों के लिए.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version