BJP केंद्रीय चुनाव समिति और LJP संसदीय बोर्ड की बैठक आज, विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों के नाम पर होगी चर्चा

Bihar Vidhan Sabha Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए में चल रहे मंथन के बीच आज दिल्ली में भाजपा और लोजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है. भाजपा की बैठक शाम 6 बजे होगी जबकि लोजपा की बैठक दोपहर 3 बजे बुलाई गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2020 2:17 PM

Bihar Vidhan Sabha Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए में चल रहे मंथन के बीच आज दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति और लोजपा संसदीय समिति की बैठक होने जा रही है. भाजपा की बैठक शाम 6 बजे होगी जबकि लोजपा की बैठक दोपहर 3 बजे बुलाई गई है.

बुधवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद अब भाजपा ने ये बैठक बुलाई है. वहीं लोजपा संसदीय बोर्ड की यह बैठक शनिवार को हीं होनी थी.लेकिन केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबीयत खराब होने के कारण शनिवार को यह बैठक नहीं हो पाई थी. अब आज केंद्रीय संसदीय बोर्ड विधानसभा चुनाव को लेकर अंतिम फैसला लेगा.

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 LIVE Updates:
NDA में सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर लगी मुहर, जदयू 122, बीजेपी 95 और लोजपा 25 को मिली सीटें!

एनडीए के तालमेल (NDA seat sharing) सहित उम्मीदवारों के नाम और कई अन्य मुद्दों पर इस बैठक में अंतिम तौर पर चर्चा होने की उम्मीद है.इधर, बिहार में जदयू के साथ लगातार दो दिनों के मंथन के बाद आज होगी भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक.

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर फाइनल मुहर लग सकता है. साथ ही कई राज्यों में होने जा रहे उपचुनाव के प्रत्याशियों की भी चर्चा होगी.

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2020: किन मांगों को लेकर फंसा है एनडीए का चिराग के साथ पेंच, जानें लोजपा क्यों नहीं खोल रही अपने पत्ते…

Posted by: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version