शहर के रामचंद्रपुर में बनेगा नया फीडर, मैटेरियल उपलब्ध कराया गया

रामचन्द्रपुर (देवीसराय) पावर सब स्टेशन में एक नया फीडर बनेगा. इस नए फीडर के लिए बिजली सुपर ग्रिड से मिलेगी. इस नये फीडर के निर्माण के लिए जरूरी मैटेरियल साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 8:55 PM

बिहारशरीफ. रामचन्द्रपुर (देवीसराय) पावर सब स्टेशन में एक नया फीडर बनेगा. इस नए फीडर के लिए बिजली सुपर ग्रिड से मिलेगी. इस नये फीडर के निर्माण के लिए जरूरी मैटेरियल साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि एक सप्ताह में इस नए फीडर का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के बिहारशरीफ शहरी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर विकास कुमार ने बताया रामचंद्रपुर पावर सब स्टेशन का लोड काफी बढ़ गया था. 33 केवीए के रामचन्द्रपुर पावर सब स्टेशन में गर्मी के इस मौसम में बिजली की डिमांड काफी बढ़ गई है. वर्तमान समय में इस पावर सब स्टेशन में एक ही फीडर है. गर्मी के दिनों इसका लोड 25 -26 मेगावाट पहुंच गया है. नया फीडर बन जाने से इस पावर सब स्टेशन में दो फीडर हो जाएंगे. दो फीडर हो जाने लोड दो फीडरों में बंट जाएगा. इससे लो वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या से उपभोक्ताओं को छुटकारा मिलेगा. एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने बताया इस नए फीडर के निर्माण के लिए जरूरी सामग्री मुख्यालय के द्वारा उपलब्ध करा दी गई है और एक सप्ताह के अंदर नये फीडर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि रामचंद्रपुर पावर सब स्टेशन में बनने वाले इस नये फीडर के लिए बिजली सुपर ग्रिड से आएगी. इसके लिए सुपर ग्रिड से रामचंद्रपुर पावर सब स्टेशन तक एक नयी बिजली लाइन बिछाई जाएगी. रामचंद्रपुर पावर सब स्टेशन में नये फीडर के बन जाने इस फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति होने लगेगी और लो वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिल जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version